newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: देश में बढ़ रहे कोरोना केस, नए मामलों ने तोड़ा 111 दिन का रिकॉर्ड

Covid-19: देश में कोरोना (Coronavirus) एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। शुक्रवार को देशभर में कोरोना के लगभग 40 हजार केस सामने आए। जिसके साथ ही कोरोना के नए मामलों ने 111 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। शुक्रवार को देशभर में कोरोना के लगभग 40 हजार केस सामने आए। जिसके साथ ही कोरोना के नए मामलों ने 111 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, ऐक्टिव केसों की संख्या बीते साल सितंबर के बाद सबसे ज्यादा है। जो खतरे की घंटी है। लोगों की बढ़ती लापरवाही के चलते एक बार फिर ये महामारी तेजी से फैल रही है। जिसकी वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लग गए हैं।

india corona

अब देश में कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़कर 2.9 लाख हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 3 दिनों के अंदर ऐक्टिव केस 54 हजार आए हैं। वहीं, गुरुवार को देश में 19 हजार ऐक्टिव केस बढ़े, जो 10 सितंबर के बाद से 1 दिन में सबसे ज्यादा है। बता दें कि पीछले साल सितंबर में जब कोरोना अपने पीक पर था उस समय देश में हर दिन 90 हजार मामले आ रहे थे।

corona india

देश में बढ़ते कोरोना केस से ना सिर्फ संक्रमण फैलने का खतरा है बल्कि इससे ज्यादा मौतों की भी संभावना है। देश में कोरोना से 1 दिन में 188 मौतें दर्ज की गईं, जो 14 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। देश में शुक्रवार को कोरोना के 40 हजार 944 केस दर्ज किए गए, जो गुरुवार से ज्यादा थे।