newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्टडी का दावा, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को संभलने की जरूरत

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक नई स्टडी का दावा सामने आया है जिसमें बताया गया है कि भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को कोरोना का ज्यादा खतरा है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक नई स्टडी का दावा सामने आया है जिसमें बताया गया है कि भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को कोरोना का ज्यादा खतरा है।

india Corona

दरअसल, कोरोना वायरस से मौत का खतरा भारतीय महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले अधिक है। 20 मई तक के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमित महिलाओं में मौत का प्रतिशत 3.3 रहा है, जबकि पुरुषों में ये प्रतिशत 2.9 है। ये रिसर्च ग्लोबल हेल्थ साइंस जर्नल में प्रकाशित हुई है।

corona india

रिसर्चर्स का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महिलाओं को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ के पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर ने भारत और अमेरिका के रिसर्च इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर इस शोध को पूरा किया है।


बता दें कि रिसर्च के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामले में भारतीय पुरुषों पर महिलाओं से कहीं ज्यादा खतरा है। 20 मई तक के आंकड़ों के मुताबिक, 66 प्रतिशत पुरुष जबकि 34 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हुई थीं।