newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BIG NEWS: IIT कानपुर ने भारत में तीसरी लहर का किया दावा, फरवरी में पीक आने के आसार

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने अपने वैज्ञानिक मॉडल के हवाले से दावा किया है कि देश में इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। उनका कहना है कि काफी समय से ही तीसरी लहर चल रही है और इसका पीक अगले साल फरवरी में आने के आसार हैं।

कानपुर। कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनियाभर में छाता दिख रहा है। इससे दहशत बढ़ रही है। इस बीच, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने अपने वैज्ञानिक मॉडल के हवाले से दावा किया है कि देश में इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। उनका कहना है कि काफी समय से ही तीसरी लहर चल रही है और इसका पीक अगले साल फरवरी में आने के आसार हैं। उधर, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मिजोरम, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में मरीज बढ़ रहे हैं। प्रोफेसर अग्रवाल के मुताबिक फरवरी में तीसरी लहर का पीक आने के बाद रोज एक से डेढ़ लाख नए केस आ सकते हैं। उनका दावा है कि लोगों में फ्लू की तरह सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षण ही रहेंगे और ज्यादातर लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं होना पड़ेगा। प्रोफेसर अग्रवाल ने सूत्र नाम से गणितीय मॉडल बनाया है। इस मॉडल के जरिए उन्होंने दूसरी लहर के बारे में भी काफी सटीक भविष्यवाणी की थी। प्रोफेसर अग्रवाल के मुताबिक वायरस की लहर दिखाने वाले बीटा की वैल्यू इसी साल अगस्त में बढ़कर 1.01 हो गई थी। इससे पता चलता है कि वायरस का नया वैरिएंट बीते अगस्त में ही सक्रिय हो गया था।

iit kanpur

उन्होंने कहा कि लोगों में नए वैरिएंट से लक्षण मामूली रहे होंगे। इस वजह से किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया। देशभर में हुए सीरो सर्वे में भी 77 फीसदी लोगों में नैचुरल इम्युनिटी मिली थी। इसलिए ओमिक्रॉन वैरिएंट ज्यादा नहीं फैल सका। इसकी वजह से सरकार ने भी जिनोम सीक्वेंसिंग नहीं कराई और अब नवंबर में ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया। प्रोफेसर अग्रवाल के गणितीय मॉडल के मुताबिक ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तेजी से देश में फैलने वाला है।

corona vaccine

यूपी में शनिवार को कोरोना के 27 मामले मिले हैं। जो बीते ढाई महीने में सबसे ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा 9 केस गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में मिले हैं। जबकि लखनऊ में 2 संक्रमित सामने आए। ओमिक्रॉन वैरिएंट के जांच के लिए 22 सैंपल पुणे की लैब में भेजे गए थे। इससे पहले 24 सितंबर को यूपी में कोरोना के 28 केस मिले थे। केस बढ़ने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को उचित कदम उठाने के आदेश दिए हैं। आने वाले दिनों में योगी सरकार कई अहम फैसले भी कर सकती है।