newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: देश में कोरोना की धीमी हुई रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 1.65 लाख नए मामले

Corona India: पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों पर रविवार की सुबह यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने जानकारी दी कि, वर्तमान वैश्विक मामले और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 16,97,73,989 और 35,29,577 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना की रफ्तार कम होती दिख रही है। बता दें कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो, पिछले 24 घंटे में पूरे देशभर में कोरोना के 1 लाख 65 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस संख्या के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है। वहीं इस महामारी के चलते एक दिन में जान गंवाने वालों की संख्या 3,460 दर्ज की गई।। इसके बाद देश में कुल 3,25,972 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। इसके अलावा मंत्रालय ने जानकारी दी कि, 2,76,309 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,54,54,320 हुई और देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,14,508 है। इन आंकड़ों के बीच राहत की बात ये है कि, देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। क्योंकि 8 मई को आए पीक के बाद अब केवल तीन हफ्तों में प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों में 50% की गिरावट दर्ज की गई है।

srilanka corona virus

वहीं रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, पिछले 46 दिन में आज कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं। आज देश में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हुई हैं। टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद जानकारी दी कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना टीकाकरण की बात करें तो, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हुआ है।

Coronavirus china

इसके अलावा पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों पर रविवार की सुबह यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने जानकारी दी कि, वर्तमान वैश्विक मामले और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 16,97,73,989 और 35,29,577 हो गई है।