newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : यूपी के आगरा में सामने आए 25 नए मामले, राजस्थान के बीकानेर में एक की मौत

इन सबके बीच केरल के कोट्टायम में एक युगल 93 वर्षीय थॉमस और 88 वर्षीय थ्रेस्यम्मा, जो COVID19 पॉजिटिव थे, उन्हें ठीक होने के बाद आज मेडिकल कॉलेज कोट्टायम से छुट्टी दे दी गई।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, शनिवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए। इसको लेकर आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने बताया कि, “आगरा में कोरोना वायरस के 25 और मामलों की पुष्टि हुई है, अब जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।”

Haryana Corona

इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि की खबरें सामने आईं है। बता दें कि राजस्थान के बीकानेर में आज  60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला का निधन हो गया। वहीं, राजस्थान में 12 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 191 हो गई है। जिसमें 41 तब्लीगी जमात (दिल्ली) में शामिल होने वाले लोग हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

Corona Doctors

गोवा की बात करें तो गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने जानकारी दी है कि, “सेंट एस्टीवम के एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसने विदेश यात्रा की थी। गोवा में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।” स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना मामलों की संख्या में 478 की बढ़ोतरी हुई है।

Kerala Corona case Discharge

 

इन सबके बीच केरल के कोट्टायम में एक युगल 93 वर्षीय थॉमस और 88 वर्षीय थ्रेस्यम्मा, जो COVID19 पॉजिटिव थे, उन्हें ठीक होने के बाद आज मेडिकल कॉलेज कोट्टायम से छुट्टी दे दी गई।