newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देसी कोरोना वैक्सीन को लेकर आई खुशखबरी, टॉक्सिसिटी स्टडीज सफल, अब होगा आगे कुछ ऐसा…

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि अध्ययन के आंकड़े देश के ड्रग कंट्रोलर जनरल (डीजीसीआई) को भेज दिए गए हैं। वहां से दोनों वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की इजाजत मिल गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि कोरोना के इलाज के लिए 2 स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। वैक्सीन की जानवरों पर टॉक्सिसिटी स्टडीज सफल रही है।

up corona test kit

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि अध्ययन के आंकड़े देश के ड्रग कंट्रोलर जनरल (डीजीसीआई) को भेज दिए गए हैं। वहां से दोनों वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की इजाजत मिल गई है।

डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि इंसानों पर प्राथमिक चरण के टेस्टिंग की इजाजत मिल गई है। दोनों टीकों के लिए टेस्टिंग की तैयारी हो चुकी है और दोनों के लिए करीब 1-1 हजार लोगों पर इसकी क्लिनिकल स्टडी भी हो रही है।

डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में कोरोना वैक्सीन को भारत और चीन की तरफ से बढ़ावा दिया जाएगा। हर वैक्सीन बनाने वाला इस बात से परिचित है।

ICMR DG Balram Bhargava

उन्होंने बताया कि 2 स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। वैक्सीन की जानवरों पर टॉक्सिसिटी स्टडीज सफल रही है। अब इंसानों पर इसकी क्लिनिकल स्टडी चल रही है। एनआईवी पुणे दिन-रात प्री-क्लिनिकल एक्सपेरिमेंट करने के लिए काम कर रहा है। इसमें तेजी बहुत जरूरी है।