
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि कोरोना के इलाज के लिए 2 स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। वैक्सीन की जानवरों पर टॉक्सिसिटी स्टडीज सफल रही है।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि अध्ययन के आंकड़े देश के ड्रग कंट्रोलर जनरल (डीजीसीआई) को भेज दिए गए हैं। वहां से दोनों वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की इजाजत मिल गई है।
डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि इंसानों पर प्राथमिक चरण के टेस्टिंग की इजाजत मिल गई है। दोनों टीकों के लिए टेस्टिंग की तैयारी हो चुकी है और दोनों के लिए करीब 1-1 हजार लोगों पर इसकी क्लिनिकल स्टडी भी हो रही है।
These candidate have got their sites ready and they are doing their clinical study on approximately a 1000 human volunteers each at different sites: Balram Bhargava, DG-ICMR. #COVID19 https://t.co/BdSBiolV5V
— ANI (@ANI) July 14, 2020
डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में कोरोना वैक्सीन को भारत और चीन की तरफ से बढ़ावा दिया जाएगा। हर वैक्सीन बनाने वाला इस बात से परिचित है।
उन्होंने बताया कि 2 स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। वैक्सीन की जानवरों पर टॉक्सिसिटी स्टडीज सफल रही है। अब इंसानों पर इसकी क्लिनिकल स्टडी चल रही है। एनआईवी पुणे दिन-रात प्री-क्लिनिकल एक्सपेरिमेंट करने के लिए काम कर रहा है। इसमें तेजी बहुत जरूरी है।