newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: देश में कोरोना के Omicron वैरिएंट के 5 मामले हुए, कई और मरीज होने की आशंका

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भारत में अब 5 हो गए हैं। शनिवार को महाराष्ट्र के मुंबई और गुजरात के जामनगर में इस वैरिएंट के एक-एक और मरीज मिले। दिल्ली में एक युवक ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिला है। वो भी विदेश से आया था।

मुंबई/गांधीनगर। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भारत में अब 5 हो गए हैं। शनिवार को महाराष्ट्र के मुंबई और गुजरात के जामनगर में इस वैरिएंट के एक-एक और मरीज मिले। जबकि, दिल्ली में तंजानिया से आया 37 साल का युवक ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिला है। इस युवक समेत विदेश से आए 17 मरीज एलएनजेपी हॉस्पिटल में हैं। मुंबई के पास कल्याण डोंबिवली इलाके में 33 साल के युवा में ओमिक्रॉन मिला। वो 23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दुबई और दिल्ली के रास्ते अपने घर पहुंचा था। जिन चार लोगों के साथ युवक लौटा था, उनसे संपर्क की कोशिश की जा रही है। सभी की जांच कराई जाएगी। उधर, बीएमसी ने जोखिम वाले देशों से आने वालों के लिए 7 दिन का होम क्वारंटीन जरूरी किया है। इस दौरान बीएमसी के कर्मचारी रोज 5 बार फोन करके उनका हाल लेंगे। गुजरात की बात करें, तो यहां जामनगर में 72 साल के बुजुर्ग में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। वो 28 नवंबर को जिम्बाब्वे से जामनगर पहुंचे थे। गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जेपी शिवहरे ने बताया कि बुजुर्ग की जांच में 2 दिसंबर को कोरोना पाया गया था। जिसके बाद विदेश से आने के कारण उनके सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी।

corona virus (1)

इससे पहले कर्नाटक में दो लोगों को ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था। इनमें से एक विदेशी था। उसकी दो रिपोर्ट में से एक में कोरोना पॉजिटिव और दूसरे में निगेटिव बताया गया था। ये शख्स तीन दिन बाद दक्षिण अफ्रीका लौट गया था। जबकि, कर्नाटक में ओमिक्रॉन से पीड़ित दूसरा शख्स डॉक्टर है। उसने 19 से 21 नवंबर तक डॉक्टरों के एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था। सम्मेलन के दूसरे दिन ही उसे बुखार आने लगा। जिसके बाद कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिला और जिनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन पाया गया।

corona virus

उधर, विदेश से हाल के दिनों में आने वाले कई यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। ऐसे में आशंका है कि इनमें से कई ओमिक्रॉन पॉजिटिव हो सकते हैं। सरकारी तंत्र ने विदेश से और खासकर जोखिम वाले देशों से आ रहे लोगों की जांच कड़ाई से करनी शुरू कर दी है। जबकि, राज्यों में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर भी जांच की जा रही है।