newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: गुजरात में भी Omicron का संदिग्ध मरीज, अमेरिका में पीड़ितों की तादाद में इजाफा

उधर, सरकार के कान इससे खड़े हुए हैं कि कर्नाटक में जिस डॉक्टर में ओमिक्रॉन मिला था, उसकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में सरकार ये जानने की कोशिश कर रही है कि वायरस का ये नया वैरिएंट उसमें आया तो कहां से।

नई दिल्ली। कर्नाटक में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मरीज मिलने के बाद अब गुजरात के जामनगर में भी इस वायरस वैरिएंट का मरीज होने का शक है। यहां एक शख्स विदेश से लौटा है और जांच में उसमें कोरोना वायरस मिला है। उसका सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे की लैब में भेजा गया है। उधर, सरकार के कान इससे खड़े हुए हैं कि कर्नाटक में जिस डॉक्टर में ओमिक्रॉन मिला था, उसकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में सरकार ये जानने की कोशिश कर रही है कि वायरस का ये नया वैरिएंट उसमें आया तो कहां से। इस बीच, विदेश की बात करें, तो अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की तादाद बढ़ गई है। जबकि, ब्रिटेन में पीएम बोरिस जॉनसन ने खुद टीके का बूस्टर डोज लेकर इस अभियान की शुरुआत की है। अमेरिका से मिली जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है। यहां इसके 5 मरीज मिले हैं। इससे पहले मिनेसोटा में एक संक्रमित का पता चला था। वो भी न्यूयॉर्क से ही लौटा था। मिनेसोटा का मरीज कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते कल वैक्सीनेशन सेंटरों की शुरुआत पर अहम एलान किया। बाइडन ने कहा कि आज मैं देशभर में सैकड़ों फैमिली वैक्सीनेशन क्लिनिक की शुरुआत की घोषणा कर रहा हूं। इन सभी क्लिनिक में पूरे परिवार के वैक्सीनेशन की सुविधा होगी। व्यस्कों के लिए बूस्टर और बच्चों के लिए भी वैक्सीन यहां दी जाएगी। बाइडन ने ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट से लड़ने के लिए अपनी रणनीति पेश की। इसके तहत अब घरों पर ही कोविड टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

मैरिलैंड में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ में बाइडन ने कहा कि हम नए वैरिएंट से साइंस और स्पीड के साथ लड़ेंगे न कि गलतफहमियों के साथ। उन्होंने यह भी चेताया कि इस ठंड में संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। उन्होंने सभी अमेरिकी जनता से बूस्टर डोज लेने की अपील की और कहा कि ओमिक्रॉन को हराने का एकमात्र यही तरीका है।