newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देशभर में साढ़े 11 लाख से अधिक हुए कोरोना के मामले, मरने वालों की संख्या 28 हजार से ज्यादा

देश में फैली इस महामारी को लेकर हो रहे टेस्ट के बारे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई तक COVID-19 के लिए 1,43,81,303 सैंपलों का टेस्ट किया गया।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। हालत ये है कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के नए मामले 30 हजार से अधिक रोज आ रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़ें जारी करते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 37 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं और 587 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।

corona

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में कोरोना के कुल मामले 11 लाख 55 हजार 191 हो चुके हैं। जिनमें सक्रिय मामले 4 लाख 02 हजार 529 हैं, तो वहीं इससे मरने वालों की संख्या 28 हजार 084 हो गई है। फिलहाल कोरोना से छिड़ी जंग के बीच राहत की खबर ये है कि, इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 7 लाख 24 हजार 578 हो गई है।

corona in india

देश में फैली इस महामारी को लेकर हो रहे टेस्ट के बारे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई तक COVID-19 के लिए 1,43,81,303 सैंपलों का टेस्ट किया गया। जिसमें से 3,33,395 का टेस्ट 20 जुलाई को किया गया।