नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वे शाहीनबाग के साथ हैं। उनका शाहीनबाग में सबसे बड़ा चेहरा माना जाने वाला अमानतुल्लाह दिल्ली चुनावों में सबसे बड़ी जीत की ओर है। वे 77 हज़ार वोटों से आगे हैं। ओखला विधानसभा से उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने 15वे राउंड में ही जीत दर्ज कर ली है। यहां कुल 26 राउंड की काउंटिंग होनी है।
खास बात यह है कि आप के अमानतुल्लाह खान ने 100726 वोट हासिल कर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया है। 8 फरवरी को हुए मतदान में इस सीट पर कुल 197170 वोट पड़े। यहां वोटिंग प्रतिशत 58.84 रहा। इस ओखला सीट पर भाजपा से ब्रह्म सिंह मैदान में थे, आप से अमानतुल्लाह खान और कांग्रेस से परवेज हाशमी चुनाव लड़ रहे थे।
अमानतुल्लाह खान ने इसी सीट से साल 2015 में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की थी। ओखला सीट से 22 वें राउंड में आप को 120660 मत मिले जबकि भाजपा को 43049 और कांग्रेस को 4575 वोट मिले। ये सारा उलटफेर चौथे राउंड की वोटिंग में हुआ। पहले दो राउंड के दौरान भाजपा यहां आगे चल रही थी। आप ने चौथे राउंड की वोटिंग के दौरान बढ़त बनाई जो अजेय साबित हुई।