दिल्ली। दिल्ली के चुनावी समर में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बाद कांग्रेस ने भी वोटरों को लुभाने के लिए अपनी पार्टी के प्रमुख और असरदार चेहरों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में 1 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचे तो वहीं 2 फरवरी को राजस्थान के ही उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे।
आपको बता दें कि गहलोत और पायलट को दिल्ली लाने के मकसद में कांग्रेस कामयाब होगी है या नहीं लेकिन ये तो साफ है कि भाजपा और आप की लड़ाई में कांग्रेस थोड़ी पीछे नजर आ रही है। या फिर ये भी हो सकता है कि कांग्रेस ने बड़े ही चुपचाप तरीके से, बिना किसी विवादित बयानों के, लोगों तक पहुंचने का प्लान बनाया हो, जो नतीजे आने पर पता चलेगा।
दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा करने दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत ने आम बजट पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण जीडीपी गर्त में जा रही है देश की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब हो चुकी है ऐसे में बजट में कही गई बड़ी बड़ी बातें देश का कितना विकास कर पाएंगी इस पर संशय है।
गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि सरकार हर बजट में बड़ी घोषणाएं कर रही है लेकिन हर बार उन घोषणाओं पर अमल नहीं हो पाता है इस बजट की बड़ी घोषणा को लेकर भी यही हालत होने वाली है।