newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एबीवीपी कर रही डीयू के कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डीयू के कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। जिससे छात्रों को शिक्षा नीति से संबंधित महत्वपूर्ण पॉइंट्स समझ आए।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डीयू के कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। जिससे छात्रों को शिक्षा नीति से संबंधित महत्वपूर्ण पॉइंट्स समझ आए।

abvp

एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस, दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, किरोड़ीमल कॉलेज, खालसा कॉलेज सहित कई कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर ऑनलाइन लेक्चर्स का आयोजन किया। शिक्षा नीति को समझने के लिए इन गोष्ठियों में बड़ी संख्या में छात्र भागीदारी कर रहे हैं।

delhi-university

इन लेक्चर्स में डीयू के प्रोफेसर, शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ एबीवीपी के स्टूडेंट एक्टिविस्ट भी छात्रों के बीच शिक्षा नीति से संबंधित महत्वपूर्ण पॉइंट्स को रख रहे हैं। इससे छात्रों के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को खत्म भी रहे हैं।

New-Education-Policy-2020

इस बारे में एबीवीपी नार्थ कैंपस के विभाग सह-संयोजक वेणु गोपाल ने बताया, ”हम शिक्षा नीति संबंधी विभिन्न तथ्यों पर छात्रों के बीच ऑनलाइन माध्यम से चर्चा कर रहे हैं। शिक्षा नीति 2020, भारत के शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव करने वाली है। छात्रों के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ शिक्षा नीति की व्याख्या करना हमारे इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है। हमारे इस रचनात्मक प्रयास के माध्यम से छात्रों को शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श करने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिला है।”