newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar STET Result 2019: बिहार एसटीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Bihar STET Result 2019: बिहार सेकेंड्री टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट 2019 (Bihar Secondary Teachers Eligibility Test 2019) आज घोषित हो गया है। ऐसे में वो छात्र जो एसटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनके लिए बड़ी खबर है।

नई दिल्ली। बिहार सेकेंड्री टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट 2019 (Bihar Secondary Teachers Eligibility Test 2019) आज घोषित हो गया है। ऐसे में वो छात्र जो एसटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनके लिए बड़ी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने ये रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी कर दिया।

नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की। बिहार बोर्ड ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर चेक सकते हैं। जो biharboardonline.com है।

ऐसे करें चेक

— सबसे पहले उम्मदीवार को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो biharboardonline.com है।

— इसके बाद होम पेज पर जाएं, वहां उपलब्ध बिहार STET रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें।

— फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

— इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

— फिर रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें।

इतना ही नहीं, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने STET की परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ”STET की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि, आप सभी शिक्षा क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देकर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं बिहार निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। आपको मेरी शुभकामनाएं!”