newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: BPSC ने निकालीं स्कूलों में हेडमास्टर के 6421 पदों पर भर्तियां, जानिए कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन?

Government Job: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebosc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन 5 मार्च यानी आज से स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे। सभी इच्छुक अभ्यर्थी 28 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर यानी प्रधानाध्‍यापक के 6421 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebosc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन 5 मार्च यानी आज से स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे। सभी इच्छुक अभ्यर्थी 28 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि या भूल सुधार 4 अप्रैल तक की जा सकेगी।

आवश्यक योग्यता

  • इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों का कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ परास्नातक होना अनिवार्य है। एससी-एसटी, ईबीसी, बीसी, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को अंक संबंधी शर्त में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यानी इस कैटेगरी में आने वाले अभ्यर्थी पीजी में 45 प्रतिशत अंकों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी का बीएड/ बीएएड/ बीएससी एड पास होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा 2012 या उसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास होना अनिवार्य है।

अनुभव संबंधित योग्यता

  • राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय के अधीन माध्यमिक शिक्षक पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा का अनुभव होना चाहिए।
  • सीबीएसई (CBSE), आइसीएसई (ICSE), बीएसईबी (BSEB) से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार लगातार सेवा का अनुभव होना चाहिए।
  • राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष की लगातार सेवा  का अनुभव होना चाहिए।
  • सीबीएसई, आइसीएसई, बीएसईबी से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यनूतम आठ वर्ष की लगातार सेवा का अनुभव होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की शुरुआती तारीख- 5 मार्च
  • आवेदन की अंतिम तारीख- 28 मार्च 2022
  • त्रुटि सुधार की तारीख- 4 अप्रैल

ऑफिशियल वेबसाइट

सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebosc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।