newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परिणाम होंगे कल घोषित, इस लिंक के जरिए चेक कर सकते है रिजल्ट

UP Board Result 2023: बोर्ड के सचिव द्वारा उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परिक्षाओं के परिणामों की घोषणा की तारीख का एलान कर दिया गया है। उम्मीदवारों का रिजल्ट कल यानी 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड के छात्रों का अब इंतजार खत्म हुआ। उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक हुए थे। यह परीक्षाएं 17 दिन तक चली थी और होली के पहले इनकी परीक्षाओं को समाप्त कर दिया गया था। एग्जाम खत्म होने के बाद से हर कोई इसके परिणाम का इंतजार कर रहा था और अब उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा 25 अप्रैल 2023 को की जाएगी। इस बारे में बोर्ड के सचिव की ओर से जानकारी भी दी गई है। बोर्ड सचिव के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। जिन छात्रों को अपना परिणाम देखना है वह डायरेक्ट नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते है।

इस लिंक पर क्लिक कर देखें रिजल्ट

बोर्ड के सचिव द्वारा उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की तारीख का एलान कर दिया गया है। उम्मीदवारों का रिजल्ट कल यानी 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार  https://upresults.nic.in इस लिंक में जाकर डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते  है। रिजल्ट देखने से पहले आप अपना एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रख लें।


यूपीएमएसपी के सचिव ने दी जानकारी

यूपीएमएसपी के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि कल 1.30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार हाई स्कूलों में 31,16,487 छात्रों ने परीक्षाएं दी थी। वहीं इंटरमीडिएट की बात करें तो इसमें 27,69,258 स्टूडेंट शामिल हुए थे।