newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Board Sample Paper 2021: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम की जारी

CBSE Board Sample Paper 2021: सीबीएसई (CBSE) ने साल 2020-21 की 10वीं-12वीं कक्षा के लिए विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर (SQP) और मार्किंग स्कीम (M/S) जारी कर दी है। ये दोनों छात्रों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेंगे।

नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने साल 2020-21 की 10वीं-12वीं कक्षा के लिए विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर (SQP) और मार्किंग स्कीम (M/S) जारी कर दी है। ये दोनों छात्रों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेंगे। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in है। छात्र अपने विषयों के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Education Shiksha Exam

इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जिसके मुताबिक, दोनो ही कक्षाओं की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जानी हैं। सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 7 जून तक और 12वीं की परीक्षाएं 1 जून तक चलेंगी।

10वीं सैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

12वीं सैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

सामने आ रही खबरों के मुताबिक, ये परीक्षा कोरोना संक्रमण के बीच हो रही हैं, ऐसे में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान की जाने वाली कोरोना जांच में अगर कोई छात्र पॉजिटिव पाया जाता है तो ऐसे में उसे छात्र को उस विषय की परीक्षा में फिर से सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा।

uptet Exam

स्कूलों को ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट सीबीएसई के सम्बन्धित रीजनल ऑफिस में 11 जून तक सबमिट करनी होगी। ऐसे स्टूडेंट्स के मार्क्स अपलोडिंग के दौरान ‘सी’ कटेगरी मार्क की जाएगा। इसी प्रकार, जिन स्टूडेंट्स को कोविड-19 के चलते अपने शहर या राज्य से शिफ्ट करना पड़ा है, वे अपने वर्तमान परीक्षा केंद्र के साथ ‘टी’ मार्क करके परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।