newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

12th Board Exam: 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर आज हो सकता है बड़ा ऐलान

12 Board Exam 2021: बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 23 मई को हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा मंत्री और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अन्य अधिकारियों ने भाग लिया था।

नई दिल्ली। CBSE की 12वीं की परीक्षा को लेकर जारी सस्पेंस 1 जून यानी आज खत्म हो सकता है। 12वीं क्लास के एग्जाम होंगे या नहीं, इसको लेकर आज बड़ा ऐलान किया जा सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) मंगलवार को 12वीं की परीक्षा की तारीख और फॉर्मेट की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

ramesh pokhriyal

बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 23 मई को हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा मंत्री और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अन्य अधिकारियों ने भाग लिया था।

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार से कहा कि अगर सरकार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं (12th Board Exams) के संबंध में कोविड महामारी के बीच पिछले साल लिए गए फैसले से पीछे हट रही है तो इसका कारण बताएं। सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि पिछले साल अपनाई गई नीति इस साल भी अपनाई जा सकती है।