newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Exam: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के लिए जारी किया सैंपल पेपर, जानिये इस बार कैसा होगा पेपर का पैटर्न

CBSE Exam: आप भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं और ये जानना चाहते हैं कि परीक्षा में पेपर का पैटर्न किस तरह का होगा, तो ज्यादा सोचिए मत क्योंकि सीबीएसई ने आपकी इस मुश्‍किल को हल कर दिया है।

नई दिल्ली। पिछले कोरोना महामारी के चलते 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षाएं रद्द कर दिए गए थे। लेकिन अब 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद छात्रों को यह बात सता रही है कि इस बार पेपर किस तरह का होगा। यदि इस एकेडमिक साल में आप भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं और ये जानना चाहते हैं कि परीक्षा में पेपर का पैटर्न किस तरह का होगा, तो ज्यादा सोचिए मत क्योंकि सीबीएसई ने आपकी इस मुश्‍किल को हल कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का सैम्‍पल पेपर जारी किया है। बता दें कि यह सैम्‍पल पेपर पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा के लिये जारी किए गए हैं। यानी पहले टर्म की परीक्षा का पैटर्न इन्‍हीं सैम्‍पल की अनुसार तय किया जाएगा।

CBSE

बता दें कि इस साल पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में शुरू होंगी। जिसके लिए बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर सैम्‍पल पेपर भी जारी कर दिए हैं। उन्ही के अनुसार पेपर तैयार किया जाएगा। यह सैंपल पेपर छात्रों को परीक्षा के दिनों में काफी सहायता करेगा।

cbse_board

महामारी को देखते हुए सीबीएसई ने सिलेबस को दो बराबर टर्म में विभाजित कर दिया है- टर्म-1 और टर्म-2. टर्म-1 में MCQ या ऑब्‍जेक्‍ट‍िव आधारित प्रश्‍न होंगे, जिसमें सिलेबस का 50% हिस्‍सा कवर किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित की जा सकती है। कहा जा रहा है कि यह स्‍थ‍िति पर निर्भर किया जाएगा। फाइनल रिजल्‍ट (CBSE Board Result 2022) में टर्म-1 के स्‍कोर को भी शामिल किया जाएगा।