newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ESIC SSO Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने SSO के पदों पर निकालीं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

ESIC SSO Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने SSO के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के अगले दिन से ही यानि 12 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम एक सुनहरा मौका लाया है। ESIC ने सोशल सिक्यूरिटी ऑफिसर (SSO) / मैनेजर ग्रेड-2 / सुप्रींटेंडेंट के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। 11 मार्च 2022 को जारी ईएसआइसी एसएसओ भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार ESIC कुल 93 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। निगम द्वारा जारी की गई इन रिक्तियों में से 43 रिक्तियां अनारक्षित हैं, जबकि 24 ओबीसी(OBC), 9 एससी(SC), 8 एसटी(ST) और 9 ईडब्ल्यूएस(EWS) कोटे के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने SSO के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के अगले दिन से ही यानि 12 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों को शुल्क 500 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की शुरुआती तारीख- 12 मार्च 2022

आवेदन की अंतिम तारीख- 12 अप्रैल 2022

आवश्यक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवारों को ऑफिस सूट और डाटाबेस समेत कंप्यूटर पर कार्य करना आना चाहिए।

आयु-सीमा

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 12 अप्रैल 2022 को 21 वर्ष से कम 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ESIC की वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

सभी उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य एवं कंप्यूटर स्किल टेस्ट परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। कंप्यूटर स्किल टेस्ट में उम्मीदवारों से एमएसवर्ड, पावर पॉइंट एवं एक्सेल जैसे कंप्यूटर एप्लीकेशन का टेस्ट लिया जाएगा। बता दें कि, प्रीलिम्स और मेन दोनों ऑब्जेक्टिव टेस्ट होंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

विज्ञापन लिंक-

भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी देखने के लिए अभ्यर्थी इस लिंक  https://www.esic.nic.in/attachments/recruitmentfile/a9fef22f12cd7a5ba715c966ead577b6.pdf पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आवेदन लिंक-

अभ्यर्थी इस लिंक  https://ibpsonline.ibps.in/esicssomar22/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.esic.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं।