newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकलीं बंपर भर्तियां, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य के माध्यमिक विद्यालयों, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय और कृषि विभाग में लैब असिस्टेंट (लैब सहायक) के पदों पर कई भर्तियां निकाली हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य के माध्यमिक विद्यालयों, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय और कृषि विभाग में लैब असिस्टेंट (लैब सहायक) के पदों पर कई भर्तियां निकाली हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 25 मार्च 2022 से 23 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी एक विषय में अपनी भर्ती से संबंधित स्ट्रीम के साथ कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा हिंदी और संस्कृत भाषा की जानकारी होना अनिवार्य है।

आयु-सीमा

न्यूनतम आयु- 18 वर्ष

अधिकतम आयु- 40 वर्ष

राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरूषों को 5 वर्ष और महिलाओं को 10 वर्ष की छूट दी गई है। वहीं सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आयु-सीमा 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – 450 रुपये

ओबीसी(एनसीएल)/एमबीसी –  350 रुपये

एससी/एसटी/बीपीएल –  250 रुपये

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख- 25 मार्च 2022

आवेदन की अंतिम तारीख- 23 अप्रैल 2022

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर  सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर एक एसएसओ आईडी बनानी होगी।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदक को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक एसएसओ आईडी बनानी होगी। आवेदक इसके बाद ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।