newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Results : UPPSC ने किए राजकीय इंटर कॉलेज एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा-2018 के परिणाम जारी

Results : यूपी लोक सेवा आयोग (UP Public Service Commission) ने राजकीय इंटर कॉलेज में एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा 2018 हिंदी शिक्षक (पुरुष वर्ग) के परिणाम घोषित (Lt Grade Recruitment 2018 Hindi Teacher Result) कर दिए है।

प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग (UP Public Service Commission) ने राजकीय इंटर कॉलेज में एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा 2018 हिंदी शिक्षक (पुरुष वर्ग) के परिणाम घोषित (Lt Grade Recruitment 2018 Hindi Teacher Result) कर दिए है। 695 पदों में से 695 पदों का रिजल्ट घोषित किया गया है। वहीं, 348 सामान्य, 188 ओबीसी, 147 एससी और एसटी के 13 कैंडिडेट्स को चुना गया है। जबकि ओबीसी का एक पद का परिणाम का ऐलान कोर्ट में दाखिल याचिका के चलते नहीं किया गया है।

uppsc

 

बता दें कि इस रिजल्ट के लिए 29 जुलाई 2018 को 1433 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। हिंदी विषय में पुरुष शाखा के 696 और महिला शाखा के 737 पद हैं। इनमें 348 पद अनारक्षित, 188 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 147 पद अनुसूचित जाति और 13 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

students

पुरुष शाखा के 696 पदों के मुकाबले 695 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। वहीं, ओबीसी का एक पद का परिणाम का ऐलान कोर्ट में दाखिल याचिका के चलते नहीं किया गया है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत 15 विषयों में से 13 विषयों का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया था लेकिन हिंदी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम पेपर लीक होने के चलते रोका गया था।

students

गौरतलब है कि राजकीय इंटर कॉलेज एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा-2018 के परिणाम के लिए काफी विवाद हो चुका है। दरअसल, हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय के रिजल्ट के लिए अभ्यर्थियों ने काफी आंदोलन किया। उनकी मांग थी कि रिजल्ट जारी कर दिया जाये। जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने 4 हफ्ते के अंदर रिजल्ट जारी करन के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। अभ्यार्थी रिजल्ट यूपीपीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।