newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिट्स पिलानी ने की ग्लोबल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की शुरूआत, 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा निवेश

देश के प्रसिद्ध तकनीकी शिक्षा संस्थान बिट्स पिलानी (BITS Pilani) ने ग्लोबल बिजनेस स्कूल, बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (BITS School of Management) की शुरूआत की है। यह बी-स्कूल भारत की व्यवसायिक राजधानी, मुंबई के पवई में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के साथ स्थापित किया जाएगा।

नई दिल्ली। देश के प्रसिद्ध तकनीकी शिक्षा संस्थान बिट्स पिलानी (BITS Pilani) ने ग्लोबल बिजनेस स्कूल, बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (BITS School of Management) की शुरूआत की है। यह बी-स्कूल भारत की व्यवसायिक राजधानी, मुंबई के पवई में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के साथ स्थापित किया जाएगा। बिटसॉम अपने 2 वर्षीय आवासीय एमबीए डिग्री कार्यक्रम में नई दुनिया की चुनौतियों पर आधारित पाठ्यक्रम प्रस्तुत करेगा। यहां पढ़ाने के लिए श्रेष्ठतम फैकल्टी का चयन विश्व के सर्वोच्च बिजनेस स्कूल्स से किया जाएगा।

bitsat 1

इसके बारे में कुमार मंगलम बिरला, चांसलर, बिट्स पिलानी ने कहा, “डिजिटाईजेशन, सस्टेनेबिलिटी एवं डि-ग्लोबलाईजेशन के बढ़ते ट्रेंड दुनिया को ऐसे अनेक तरीकों से आकार दे रहे हैं, जिनकी कल्पना करना मुश्किल है। आज की अनिश्चितता भरी दुनिया में अब समय आ गया है, जब सोच के नए तरीके विकसित किए जाएं और युवा लीडर्स को इस परिवर्तनशील युग के लिए तैयार किया जाए। बिट्स पिलानी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बिटसॉम नए युग के एमबीए डिग्री कार्यक्रम द्वारा दूरदृष्टि युक्त गेम-चेंजर्स का विकास करेगा। यह कार्यक्रम मैनेजमेंट के अध्ययन से बढ़कर है। यह प्रयास न केवल मैनेजमेंट की शिक्षा को पुर्नपरिभाषित करेगा, बल्कि समाज में व्यवसाय की भूमिका भी सुनिश्चित करेगा।”

बिटसॉम विद्यार्थियों को उद्योग एवं शिक्षा क्षेत्र में विश्व की सर्वश्रेष्ठ हस्तियों से पढ़ने का एक मंच देगा। इनमें एनवाईयू स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस, व्हार्टन स्कूल ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवैनिया, सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी एवं कैलोग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जैसे सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल के विश्वप्रसिद्ध प्रोफेसर तथा अग्रणी औद्योगिक प्रोफेशनल शामिल हैं।

students

विद्यार्थियों को उपयोगी औद्योगिक नेटवर्क एवं जानकारी की सुविधा देने के लिए अग्रणी एक विशेष गवर्निग काउंसिल का हिस्सा होंगे। इस उच्च बॉडी का नेतृत्व कुमार मंगलम बिड़ला करेंगे और बिटसॉम को सामरिक दिशानिर्देश प्रदान करेंगे। इसके अलावा, बिटसॉम विद्यार्थियों को बिट्स पिलानी का एलुमनी नेटवर्क भी उपलब्ध कराएगा, जिसमें अग्रणी भारतीय एवं मल्टी-नेशनल कंपनियों के सीईओ एवं ग्लोबल बिजनेस को आकार देने वाले फाउंडर्स शामिल हैं।