newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Education: अगर आप उच्च शिक्षा के लिए लेना चाहते हैं एजुकेशन लोन, तो अप्लाई करने से पहले जरूर जान लें ये खास बातें

Education: ISB (Indian School of Business) जैसे बड़े संस्थानों में पढ़ाई के लिए ज्यादा लोन मिल सकता है। ऐसे में अपने कोर्स से संबंधित दूसरे कई वित्तीय संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाने वाले एजुकेशन लोन की तुलना जरूर कर लेनी चाहिए।

नई दिल्ली। अगर आप अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उच्च शिक्षा के लिए किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, लेकिन उस कॉलेज की महंगी फीस चुकाने में आप सक्षम नहीं है, तो बैंक आपकी सहायता कर सकती है। इसके लिए आप किसी बैंक में एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी बातों को जानना और उनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। हायर एजुकेशन की पढ़ाई के दौरान फीस तो मंहगी होती ही है, उसके अतिरिक्त भी बहुत से खर्चे वहन करने होते हैं। हॉस्टल, लैपटॉप और किताबें आदि मुख्य और आवश्यक चीजें हैं। ऐसे में लोन अमाउंट इतना तो होना ही चाहिए कि सारे खर्च को कवर किया जा सके। सामान्य तौर पर, देश में पढ़ाई के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये और विदेशों में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है, लेकिन IIT (Indian Institutes of Technology), IIM (Indian Institutes of Management) और ISB (Indian School of Business) जैसे बड़े संस्थानों में पढ़ाई के लिए ज्यादा लोन मिल सकता है। ऐसे में अपने कोर्स से संबंधित दूसरे कई वित्तीय संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाने वाले एजुकेशन लोन की तुलना जरूर कर लेनी चाहिए।

किसी एक बैंक में अप्लाई कर एप्रूवल का इंतजार करने से ज्यादा बेहतर होगा कि आप सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म- ‘प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम’ (PMVLK) पर एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करें। यहां पर एक एप्लीकेशन पर तीन बैंकों में एक साथ अप्लाई किया जा सकता है। बता दें, यहां लगभग 40 बैंक रजिस्टर्ड हैं। आज के दौर में एजुकेशन लोन में बढ़ते डिफॉल्ट और एनपीए (Non-Performing Asset) को देखते हुए बैंक अब लोन को एप्रूव करते समय में लोन के रीपेमेंट को सुनिश्चत करना चाहते हैं, इसलिए अगर आप को-एप्लीकेंट के तौर पर माता-पिता या अभिभावक के साथ एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो उसके एप्रूव होने की संभावना अधिक हो जाती है। इसके अलावा अगर आपको एजुकेशन लोन मिल जाता है, तो पढ़ाई खत्म होने के 1 साल बाद आपको लोन चुकाना शुरू करना होता है। लोन चुकाने की अवधि को आप अधिकतम 2 साल के लिए बढ़वा भी सकते हैं। अन्य लोन की तरह ही एजुकेशन लोन पर भी ब्याज लगना लोन लेने के साथ ही शुरू हो जाता है। पढ़ाई खत्म होने के बाद एजुकेशन लोन चुकाने के लिए 15 साल का समय मिलता है।

एजुकेशन लोन की सबसे अच्छी बात ये है कि बैंक केवल उस अमाउंट के आधार पर ब्याज लेते हैं, जो डिस्बर्स्ड है। कई संस्थान और यूनिवर्सिटी ऐसे हैं, जहां सेमेस्टर के आधार पर पेमेंट होता है, इसलिए पूरी फीस का लोन पेमेंट की जगह किस्तों में चुनें। इस पर टैक्स छूट का फायदा भी लिया जा सकता है, जो सेक्शन 80ई (80E) के तहत आता है। एजुकेशन लोन पर टैक्स कटौती केवस आठ सालों तक के लिए ही ऑफर की जाती है।