newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AIIMS: एम्स द्वारा आयोजित INI-CET परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए: अभाविप

AIIMS: अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि, “कोविड महामारी में सेवा दे रहे मेडिकल स्नातकों को अचानक परीक्षा देने के लिये बाध्य करना उचित नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से अभाविप यह मांग करती है कि INI-CET की परीक्षा की तिथि को आगे बढाया जाए जिससे परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।”

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एम्स द्वारा पीजी में प्रवेश के लिये आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग करती है। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा मेडिकल स्नातकों से 100 दिनों के लिये कोविड ड्यूटी में सम्मिलित होने का अनुरोध किया था। साथ ही NEET-PG की परीक्षा को 31 अगस्त तक स्थगित करने तथा परीक्षा आयोजित करने से कम से कम 1 माह पूर्व सूचना देने की घोषणा भी की गई थी। साथ ही एम्स के द्वारा भी NEET-PG की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

AIIMS

परन्तु परीक्षा से मात्र 18 दिन पूर्व 16 को जून INI-CET परीक्षा की नई तिथि एम्स के द्वारा घोषित की गई है जिससे छात्र समुदाय में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अतः अभाविप का यह मानना है कि परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उन्हें परीक्षा की तैयारी हेतु कम से कम 30 दिनों का समय उपलब्ध कराया जाए।

ABVP

अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि, “कोविड महामारी में सेवा दे रहे मेडिकल स्नातकों को अचानक परीक्षा देने के लिये बाध्य करना उचित नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से अभाविप यह मांग करती है कि INI-CET की परीक्षा की तिथि को आगे बढाया जाए जिससे परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।”