newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IGNOU July 2021 session: इग्नू ने बढ़ाई री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन

IGNOU July 2021 session: इग्नू ने जुलाई 2021 सत्र के लिए किए जाने वाले सत्र की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। जिसेक मुताबिक अब एक बार फिर नए सिरे से दाखिले और री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। जिसके मुताबिक अब उम्मीदवार 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। इग्नू ने जुलाई 2021 सत्र के लिए किए जाने वाले सत्र की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। जिसेक मुताबिक अब एक बार फिर नए सिरे से दाखिले और री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। जिसके मुताबिक अब उम्मीदवार 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल – ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से अपना आवेदन भर सकते हैं। विश्वविद्यालय के मुताबिक फ्रेश एप्लीकेंट्स को नया रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और सभी डिटेल भी जमा करवानी होगी। कैंडिडेट्स को वह प्रोग्राम चुनना होगा जिसमे वे पढ़ाई करना चाहते है। विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री, स्नातक डिग्री, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र कार्यक्रम और प्रशंसा / जागरूकता स्तर पर प्रोग्राम्स ऑफर करता है।

ऑफर किए गए प्रोग्राम्स की डिटेल नीचे दिए गए लिंक से लें-
ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programmes

ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स इस लिंक के जरिए रजिस्टर करें-
https://ignouiop.samarth.edu.in/

July 2021 session के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट भी 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। स्टूडेंट्स https://ignou.samarth.edu.in के जरिए लॉग इन कर री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

IGNOU

अन्य किसी मदद के लिए यहां कॉन्टेक्ट करें- [email protected], 011-29572513, 29572514

स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन डिविजन- [email protected], 011-29571301, 29571528