newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IGNOU : इग्नू की टर्म-एंड परीक्षाएं कल से शुरू, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

इग्नू (IGNOU) की दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा (TEE 2021) कल यानि 8 फरवरी से शुरू हो रही है। जो 13 फरवरी 2021 तक चलेगी। आपको बता दें कि कल से शुरू होने वाली इस परीक्षा में कुल 6 लाख 90 हजार 668 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

नई दिल्ली। इग्नू (IGNOU) की दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा (TEE 2021) कल यानि 8 फरवरी से शुरू हो रही है। जो 13 फरवरी 2021 तक चलेगी। आपको बता दें कि कल से शुरू होने वाली इस परीक्षा में कुल 6 लाख 90 हजार 668 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं इस बार विदेशी या कैदी छात्रों के लिये भी स्पेशल अरेंजमेंट किया गया है. कोविड को देखते इस बार कुछ अलग व्यवस्था की गई है। इसके मद्देनजर 104 केंद्रों में कैदी छात्रों के लिये और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिये 19 विदेशी केंद्रों की स्थापना की गई है।

Exams

अब तक 6 लाख 90 हजार 668 छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं जो परीक्षार्थी अब तक ना ले पायें हो वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें चेक

इससे पहले दिंसबर में टीईई 2020  के लिये फार्म भरने की तारीख को आगे बढ़ाकर 4 फरवरी तक कर दिया गया था।। जिससे उम्मीदवार फॉर्म भर सकें। हालांकि इसके लिये लेट फीस 1000 भी कर दी गई थी। साथ ही इग्नू  ने जनवरी सेशन के लिये री-रजिस्ट्रेशन की डेट फिर से बढ़ा कर 15 फरवरी तक कर दी है। जिससे छात्र अब 15 फरवरी तक री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और समर्थ (SAMARTH) पोर्टल के लिये ज़रिये भी अप्लाई कर सकते हैं।

Exams

कोविड को लेकर ज़रूरी दिशा निर्देश 

— दो गज की दूरी और मास्क अनिवार्य है।

— मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

— एक जरूरी वैध आईडी कार्ड ले जाना अनिवार्य है।