newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Post Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, भारतीय पोस्ट ने निकाली 2 हजार नौकरी, बगैर परीक्षा होगी भर्ती

India Post Recruitment 2021: भारतीय पोस्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर, असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर और डाक सेवक के रिक्‍त 2357 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को गणित, अंग्रेजी और स्‍थानीय भाषा के साथ 10वीं पास होना जरूरी है।

नई दिल्ली। इंडिया पोस्‍ट ने ग्रामीण डाक सेवक के साथ अन्य कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि यह भर्तियां कुल 2357 खाली पदों के लिए निकाली गई हैं। जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। यह अवेदन 19 अगस्‍त तक ही स्‍वीकार किए जाएंगे। इच्‍छुक कैंडिडेट्स डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। जिससे की पूरी जानकारी के साथ आवेदन दर्ज किया जा सके।

भारतीय पोस्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर, असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर और डाक सेवक के रिक्‍त 2357 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को गणित, अंग्रेजी और स्‍थानीय भाषा के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। पदानुसार अन्‍य निर्धारित योग्‍यताएं अलग-अलग हैं।

वहीं आवेदन कर रहे उम्मीदवार के लिए फीस भी तय की गई है। जिसके मुताबिक अनारक्षित /OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 100 रुपये फीस तय की गई है। वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के एप्लिकेशन फीस माफ की गई है। बताया गया है कि उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट के आधार परीक्षा दिए बगैर किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से जारी है, जिसकी लास्‍ट डेट 19 अगस्‍त है।