newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी का सुनहैरा मौका, जानिए किस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Government Job: पिछली भर्तियों की योग्यता के आधार पर यह कहा जा सकता है, कि इन पदों पर आवेदन के लिए भी उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा 20 से 28 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India), RBI ने असिस्टेंट के कुल 950 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन 17 फरवरी 2022 से स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 8 मार्च 2022 है। हालांकि, पिछली भर्तियों की योग्यता के आधार पर यह कहा जा सकता है, कि इन पदों पर आवेदन के लिए भी उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा 20 से 28 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

RBI2

कुल पदों की संख्या– 950 पद

आवश्यक योग्यता – स्नातक

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन की शुरूआती तारीख – 17 फरवरी 2022

आवेदन की अंतिम तारीख – 8 मार्च 2022

परीक्षा की तारीख – 26-27 मार्च 2022

RBI

चयन प्रक्रिया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स (Prelims), मेंस एग्जाम (Mains Exams) और एलपीटी एग्जाम (Listening Proficiency Test) के आधार पर किया जाएगा, जिसमें पहले चरण की परीक्षा 26-27 मार्च 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

आवेदन की वेबसाइट

इच्छुक उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।