newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना ने सूचना प्रौद्योगिकी में शॉर्ट सर्विस कमीशन पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। भारतीय नौसेना ने सूचना प्रौद्योगिकी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत ऑफिसर के पदों (Indian Navy Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। भारतीय नौसेना ने सूचना प्रौद्योगिकी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत ऑफिसर के पदों (Indian Navy Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक पुरुष उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए भारतीय नौसेना का अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in है।

उम्मीदवार इन पदों के लिए 02 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 45 पदों को भरा जाएगा। भर्ती स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के माध्यम से 22 जनवरी से इंडियन नेवल एकेडेमी (INA) एझिमाला, केरल में शुरू होगी।

Navy

महत्वपूर्ण डेट

ऑनलाइन आवेदन करने की डेट- 02 जुलाई 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट- 16 जुलाई 2021

योग्यता

इस पद के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी में बीई/बीटेक या एमएससी कंप्यूटर / आईटी या एमसीए या एम.टेक कंप्यूटर/आईटी की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 1997 से 01-07-2002 के बीच होना चाहिए।