newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JEE Main 2021 Exam Dates: शिक्षा मंत्री ने किया जेईई मेन परिक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान, तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीख घोषित

JEE Main 2021 Exam Dates: जेईई मेन एग्जाम की डेट्स का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने मंगलवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main 2021) की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा तारीखें घोषित कर दी है।

नई दिल्ली। जेईई मेन एग्जाम की डेट्स का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने मंगलवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main 2021) की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा तारीखें घोषित कर दी है। जो युवाओं के लिए काफी राह की बात है।

jee main 3

अप्रैल 2021 में आयोजित होने वाली जेईई मेन की परीक्षा 20 से 25 जुलाई को आयोजित होंगी। शिक्षा मंत्री ने तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा शेड्यूल की जानकारी दी। उन्होंने बताया- ‘जिन छात्रों ने तीसरे चरण (अप्रैल 2021) के लिए आवेदन नहीं किया था वे अब आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन 2021 तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की विंडो आज, 06 जुलाई से खुल जाएंगे और 08 जुलाई रात 11 बजे तक छात्र आवेदन कर सकेंगे।’

इससे पहले रमेश पोखरियाल ने मंगलवार, 06 जुलाई 2021 को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बताया था कि वो शाम 07 बजे के बाद जेईई मेन पर अपड़ेट देंगे। उन्होंने जेईई मेन के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी शेयर करने की बात कही थी।

उन्होंने ट्वीट किया थी- ‘प्रिय छात्र-छात्राओं, जिसकी आप सभी को लम्बे समय से प्रतीक्षा थी, मैं आज शाम 7:00 बजे आप सभी को #JEE की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा से सम्बंधित सूचनाओं से अवगत करवाउंगा। Stay Tuned!’