newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neet 2020 : एनटीए जल्द जारी नीट रिजल्ट, एचआरडी मंत्री ने दिया लेटेस्ट अपडेट

Neet 2020: नीट रिजल्ट (Neet Result 2020) की डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बहुत जल्द नीट रिजल्ट जारी कर सकती है।

नई दिल्ली। नीट रिजल्ट (Neet Result 2020) की डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बहुत जल्द नीट रिजल्ट जारी कर सकती है। हालंकि, नीट आंसर-की, क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट जारी कर दी गई है। इसके बाद अब स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है।

Exams

12 अक्टूबर तक आएंगे रिजल्ट

न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, एनटीए अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि नतीजों की घोषणा 12 अक्टूबर तक कर दी जाएगी। हालांकि एनटीए ने इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in है।

results

बताया जा रहा है कि इस बार नीट कट ऑफ ज्यादा ऊपर जा सकती है क्योंकि स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी। साथ ही कोरोना के चलते परीक्षा टलने की वजह से स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए काफी ज्यादा टाइम मिल गया था। इसके अलावा प्रश्न पत्र भी अपेक्षाकृत आसान बताया गया। नीट रिजल्ट से पहले या उसके साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी।

उधर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा है कि नीट परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगे किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए नीट परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे।