newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: राजस्थान लोक सेवा आयोग, DU, RPSC, GPSSB ने निकाली जबरदस्त वेकेंसी, देखें डिटेल्स

Government Job: अगर आपने ठान ली है कि नौकरी तो सरकारी ही करनी है, तो आपके लिए खुशखबरी है। देश के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली गई हैं, जिन पर आवेदन करके आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। हम यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े कई विभागों की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं।

नई दिल्ली। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो सरकारी नौकरी को एक लाइफ इंश्योरेंस की तरह देखते हैं और उसे पाने के लिए जी जान से परीक्षा पास करने की तैयारियों में जुटे हैं, फिर उसके लिए भले ही कितनी मेहनत करनी पड़े, कितना भी पढ़ना पड़े। अगर आपने ठान ली है कि नौकरी तो सरकारी ही करनी है, तो आपके लिए खुशखबरी है। देश के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली गई हैं, जिन पर आवेदन करके आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। हम यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े कई विभागों की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं। आप इन विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी शर्तों और नियमों को पूरा करते हुए इच्छुक पद पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें।

DU के हिन्दू कॉलेज में नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती

दिल्ली विश्वविद्यालय ने हिन्दू कॉलेज में नॉन टीचिंग के कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। हिन्दू कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सीनियर पर्सोनल असिस्टेंट और सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए अंतिम तारीख 31 मई 2022 निर्धारित की गई है। 30-35 वर्ष तक के योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

GPSSB  ने कुल 1866 पदों पर निकाली भर्ती

गुजरात पब्लिक सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स के रिक्त पदों को भरने के लिए कुल 1866 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात पब्लिक सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर 31 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके आयु सीमा 18-34 साल निर्धारित की गई है।

संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के 102 पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। पांच अलग-अलग विषयों पर निकली हिंदी के 28, अंग्रेजी के 26, सामान्य व्याकरण के 25, साहित्य के 21 और व्याकरण के 2 पदों पर भर्ती के लिए 18-40 साल तक के युवक 14 जून तक अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना/स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर स्थित रिसेप्शन पर जाकर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या- 0145-2635212 एवं 0145-2635200 पर कॉल करके संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा, सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के नाम लैटर भी भे सकते हैं।

गुजरात में 1800 से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स की निकली भर्ती 

पंचायत विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका आया है। गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने 1866 मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर (कक्षा- III) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया कल यानी 16 मई 2022 से शुरू हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु-सीमा 18-34 वर्ष निर्धारित की गई है।

RPSC ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के कुल 24 पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के कुल 24 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर 19 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। उम्मीदवारों की उम्र 18-40 साल निर्धारित की गई है।