newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शिक्षकों के लिए 7 हजार पदों पर हो भर्तियां, इस पार्टी के नेता ने की मांग

आज राज्यसभा में देश के 40 विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े सात हजार पद शीघ्र भरने की मांग समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह ने की। उनका कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 857 पद रिक्त हैं।

नई दिल्ली। आज राज्यसभा में देश के 40 विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े सात हजार पद शीघ्र भरने की मांग समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह ने की। उनका कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 857 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या 2514 है।

इतना ही नहीं रमण सिंह ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 1506 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 404 पद रिक्त हैं। इसी तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 1852 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 511 पद रिक्त पड़े हैं। सपा सदस्य ने कहा ‘‘जो हालात नजर आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए निकट भविष्य में इन पदों के भरने के आसार नहीं हैं। इसका असर विद्यार्थियों पर पड़ेगा जिनमें हम देश का भविष्य देखते हैं।’’

इसके साथ ही उन्होंने सरकार से विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने की मांग की। विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। आज देश में बेरोजगारी की समस्या बड़ी समस्याओं में से एक है।ऐसे में रेवती रमण द्वारा उठाई गई मांग बिल्कुल जायज है।