newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sarkari Naukri 2021: पैरामिलिट्री फोर्स में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए किस तरह कर सकते हैं आवेदन  

Sarkari Naukri 2021: नए प्रावधान के आने के बाद अब पूर्व सैनिक कोटे के तहत रिजर्व सीटों का फायदा सामान्‍य उम्‍मीदवारों को मिलेगा। इन पदों के लिए सामान्‍य उम्‍मीदवारों से तात्‍पर्य उन उम्‍मीदवारों से हैं, जो पहले सैनिक कैटेगरी में नहीं आते है।

नई दिल्ली। पैरामिलिट्री फोर्स में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर सामान्य भर्ती की जा रही है। यानी अब फोर्स में ऐसे अभ्‍यर्थियों की तैनाती की जाएगी, जिनका पूर्व में सेना के किसी भी अंग से किसी तरह का कोई नाता नहीं रहा हो। यह एक नए प्रावधान के जरिए संभव हो पाया है। दरअसल, पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें एक प्रावधान भी सामने आया है। नए प्रावधान के तहत, पैरामिलिट्री फोर्स भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित किए गए सभी पद यदि नहीं भर पाते हैं, तो उन पदों को सामान्‍य उम्‍मीदवारों को जगह दी जाएगी।

इस नए प्रावधान के आने के बाद अब पूर्व सैनिक कोटे के तहत रिजर्व सीटों का फायदा सामान्‍य उम्‍मीदवारों को मिलेगा। इन पदों के लिए सामान्‍य उम्‍मीदवारों से तात्‍पर्य उन उम्‍मीदवारों से हैं, जो पहले सैनिक कैटेगरी में नहीं आते है।

कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी तारीख

आवेदन देने की अंतिम तारीख- 31 अगस्‍त 2021

फीस भुगतान की अंतिम तारीख- 02 सितंबर 2021

चालान प्राप्‍त करने की अंतिम तारीख- 04 सितंबर 2021

बैंक में चालान के जरिए भुगतान की अंतिम तारीख- 07 सितंबर 2021

Assam And Tripura Force

सुरक्षा बल के लिए कितने पद

सीमा सुरक्षा बल- 7545

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल- 8464

सशस्‍त्र सीमा बल- 3806

भारत तिब्बत सीमा पुलिस- 1431

असम राइफल्‍स- 3785

स्‍पेशल सिक्‍योरिटी फोर्स- 240

इसके साथ ही अन्य कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। जिसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10वीं पास किया होना जरूरी है।