newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi University: सेंट स्टीफंस कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट 99.5 फीसदी तक पहुंची

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्टीफंस कॉलेज ने ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्रों के लिए अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है। बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) सब्जेक्ट में एडमिशन के लिए कट-ऑफ 99.5 फीसदी है। छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर यह लिस्ट देख सकते हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्टीफंस कॉलेज ने ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्रों के लिए अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है। बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) सब्जेक्ट में एडमिशन के लिए कट-ऑफ 99.5 फीसदी है। छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर यह लिस्ट देख सकते हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल कट ऑफ सबसे ज्यादा है। सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का एक हिस्सा है जो कि कट ऑफ लिस्ट अलग से जारी करता है। इसके आलवा एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी कॉलेज की अपनी है। वहीं कॉलेज ईसाई उम्मीदवारों के लिए अपनी 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखता है।

इस साल की कट ऑफ लिस्ट के अनुसार, बीए प्रोग्राम और बीए अंग्रेजी की कट-ऑफ 99 फीसदी, वहीं बीए हिस्ट्री (ऑनर्स) 99 फीसदी, बीए फिलॉसफी (ऑनर्स) 98 फीसदी है। बीए संस्कृति (ऑनर्स) 69 फीसदी कट ऑफ है।

delhi university

इसके अलावा बीएससी केमिस्ट्री (ऑनर्स) 96.33 फीसदी, बीएससी मैथ्स (ऑनर्स) की 98.5 फीसदी है। साथ ही बीएससी फिजिक्स (ऑनर्स) 97.66 फीसदी कट ऑफ है। यानी अब छात्रों को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।

हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस साल भी प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। इसलिए ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय मेरिट-आधारित प्रवेश रखता है जो कट-ऑफ के आधार पर किया जाता है। स्टीफंस कॉलेज में 85 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है और शेष 15 प्रतिशत ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए दिया जाता है।