newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Police SI Recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन के लिए लास्ट डेट बढ़ी, इस तारीख तक कर पाएंगे अप्लाई

UP Police SI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector, SI) के पदों की भर्ती पर आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector, SI) के पदों की भर्ती पर आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले आवेदन की डेट 31 मई थी जिसे बढ़ा कर अब 15 जून कर दिया है। इस बारे में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ है।

Teacher job

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘राज्य में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय राज्य के कई हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर लिया गया गया है। उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए प्रमाणपत्र बनवाने में कोविड-19 संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन लगने की वजह से समस्याएं आ रही हैं। साइबर कैफे बंद चल रहे हैं। इसलिए आखिरी तारीख को फिर बढ़ाने का फैसला किया है।’

up police

आपको बता दें कि यूपीपीआरबी ने 1 अप्रैल से यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टरों की 9534 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। हालांकि अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा अभी बाकी है।