newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: मार्क्स सुधारने के लिए यूपी बोर्ड का एग्जाम दे सकेंगे छात्र, इस तारीख से होंगी हाईस्कूल-इंटर के इम्तिहान

UP: मार्क्स सुधारने के लिए होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा तीन की जगह 2 घंटे की होगी। सिर्फ थ्योरी का पेपर देना होगा। इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के नंबर पहले की तरह रहेंगे। यूपी बोर्ड के इन एक्जाम को देने के लिए अभी अप्लाई किया जा सकता है।

इलाहाबाद। बीते दिनों यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एक्जाम के रिजल्ट जारी किए थे। इन रिजल्ट को बिना एक्जाम लिए 9वीं, 10वीं और 11वीं में मिले मार्क्स के आधार पर जारी किया गया था। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे अब बोर्ड की परीक्षा में बैठ सकते हैं। यूपी बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए 18 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच एक्जाम कराएगा। इस एक्जाम में छात्र एक या ज्यादा विषयों की परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए कोई फीस भी नहीं ली जाएगी।

UP Board

मार्क्स सुधारने के लिए होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा तीन की जगह 2 घंटे की होगी। सिर्फ थ्योरी का पेपर देना होगा। इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के नंबर पहले की तरह रहेंगे। यूपी बोर्ड के इन एक्जाम को देने के लिए अभी अप्लाई किया जा सकता है। जो छात्र एक्जाम देना चाहते हैं, वे www.upmsp.edu.in वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भरकर 27 अगस्त तक स्कूल में जमा कर सकते हैं। प्रिंसिपल इन फॉर्म्स को 29 अगस्त तक बोर्ड की साइट पर अपलोड करेंगे।

इस परीक्षा में छात्र को जितने नंबर मिलेंगे, उन्हें ही उस सब्जेक्ट में अंतिम माना जाएगा। 31 जुलाई को घोषित रिजल्ट में जो नंबर दिए गए, वे फिर मान्य नहीं रहेंगे। इस तरह एक बड़ी सुविधा यूपी बोर्ड ने छात्रों को दी है। इसी तरह सीबीएसई और सीआईएससीई भी बच्चों के लिए इम्प्रूवमेंट एक्जाम कराने वाले हैं। इसका शेड्यूल भी सितंबर ही रखा गया है। एक्जाम देने के बावजूद बच्चे पहले घोषित रिजल्ट के आधार पर अगली क्लास में एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन उनका एडमिशन एक्जाम में मिलने वाले नंबर पर निर्भर करेगा।