newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP TET Exam Update: यूपीटीईटी परीक्षा कब होगी? यूपी सरकार ने दिया ये जवाब

UP TET Exam Update: यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कुछ मीडिया संस्थान द्वारा ये समाचार चलाया जा रहा था कि 26 दिसंबर को परीक्षा की नई तिथि घोषित होगी। इस संबंध में जरूरी सूचना ये है कि यूपीटीईटी परीक्षा की नई तिथि पर अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

नई दिल्ली। यूपी सरकार ने उन सभी खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि यूपीटीईटी परीक्षा की नई डेट्स का ऐलान कर दिया गया है। कुछ मीडिया संस्थान ये खबर चला रहे थे कि 26 दिसंबर को यूपीटीईटी परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी। लेकिन यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि इन एग्जाम्स की डेट्स पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि रविवार को पेपर लीक होने के चलते यूपीटीईटी एग्जाम्स रद्द कर दिए गए थे।

exam

यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कुछ मीडिया संस्थान द्वारा ये समाचार चलाया जा रहा था कि 26 दिसंबर को परीक्षा की नई तिथि घोषित होगी। इस संबंध में जरूरी सूचना ये है कि यूपीटीईटी परीक्षा की नई तिथि पर अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। भ्रामकता की स्थिति न उत्पन्न हो इसलिए ऐसी खबर न प्रसारित की जाए।

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई थी। ये परीक्षा रविवार सुबह 10 बजे होनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो गया था।

परीक्षार्थियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए यूपीबीईबी ने आगे अधिसूचित किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए फिर से कोई शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही उन्हें प्रवेश पत्र दिखाकर बसों से मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है।