newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ministry of Defence Recruitment 2021: 10वीं पास अभ्यार्थियों के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से सुनहरा अवसर, कई पदों पर निकली भर्ती

Ministry of Defence Recruitment 2021: कोरोना वायरस की वजह लगे लॉकडाइन की वजह से कई लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा था। हालांकि अब हालात सुधर रहे हैं। धीरे-धीरे लोग नौकरी हासिल कर रहे हैं। लेकिन फिर भी की कई लोग ऐसे भी हैं जो अभी तक नौकरी की तलाश कर रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह लगे लॉकडाइन की वजह से कई लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा था। हालांकि अब हालात सुधर रहे हैं। धीरे-धीरे लोग नौकरी हासिल कर रहे हैं। लेकिन फिर भी की कई लोग ऐसे भी हैं जो अभी तक नौकरी की तलाश कर रहे हैं। ऐसे ही अभ्यर्थियों के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। रक्षा संपदा संगठन, रक्षा मंत्रालय की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सब डिविजनल ऑफिसल ग्रेड-II और हिंदी टाइपिस्ट के 97 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसके साथ ही इन पदों के आवेदन के लिए ऑफलाइन मोड भी जारी किया गया है यानी आवेदक डाक के द्वारा अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। वहीं आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 15 जनवरी 2022 को शाम 5 बजे तक कर सकते हैं।

gvt job

दरअसल यहां कुल 97 पदों में से सबसे ज्यादा 89 पद सब- डिवीजनल ऑफिसर ग्रेड- II के पद हैं। वहीं 7 पदों पर जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती किए जाएंगें, इसके साथ ही सिर्फ 1 पद पर हिंदी टाइपिस्ट की भर्ती की जाएगी। वहीं अब अभ्यर्थियों का चयन के लिए भी तरीका निकाला गया है, भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव

वहीं इन जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए- वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी/ अंग्रेजी या हिंदी/ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री/ अंग्रेजी में ग्रेजुएट डिग्री और अनुवाद में डिप्लोमा / प्रमाण पत्र या 2 साल का अनुभव मांगा गया है।

सब-डिवीज़नल ऑफिसर ग्रेड-II के पदों के लिए– इन पदों के लिए 10वीं पास और सर्वेइंग या ड्राफ्ट्समैन में कम से कम 2 साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट अनिवार्य रखा गया है।

हिंदी टाइपिस्ट के लिए– इसमें 10वीं पास और टाइपिंग में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति की मांग की गई है।

Jobs

आयु सीमा

इन अलग-अलग पदों पर उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा भी तय की गई है। जिसके तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 18 से 30 वर्ष तक की उम्र सीमा तय की गई है। सब-डिवीज़नल पोस्ट के लिए ऑफिसर ग्रेड II में 18 से 27 वर्ष तक की उम्र सीमा तय की गई है। वहीं हिंदी टाइपिस्ट के लिए भी 18 से 27 वर्ष तक की उम्र सीमा रखी गई है