newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DU Admission 2020 : सेंट स्टीफंस ने जारी की पहली कटऑफ, यहां देखें लिस्ट

स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College) ने पहली कटऑफ लिस्ट (Delhi University 1st Cut Off list 2020) जारी कर दी है।

नई दिल्ली। इस साल कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU admissions 2020) में नए दाखिले को लेकर देरी हो रही है। डीयू में एट्रेंस परीक्षा (Entrance Exam) देने वाले स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से कटऑफ (Delhi University 1st Cut Off list 2020) लिस्ट जारी होने का इंतजार था। ऐसे में स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College) ने पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है।

delhi university

इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ हाई

लिस्ट में पिछले साल की तुलना में उछाल देखने को मिला है। इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ सामान्य श्रेणी के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए सर्वाधिक 99.25 फीसदी रही है। बीते साल 98.75 फीसदी थी। इस तरह कट ऑफ में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

delhi university

इसका मतलब ये है कि इस बार इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कट ऑफ सबसे हाई रही है। सेंट स्टीफंस कॉलेज के सभी कोर्सेज की कट ऑफ में औसतन  0.25 फीसदी से एक फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है।

इन कोर्स के लिए कटऑफ जारी

1. बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स

2. बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री

3. बीए (ऑनर्स) इंग्लिश

4. बीए (ऑनर्स) फिलॉसफी

5. बीए (ऑनर्स) संस्कृत

6. बीएसी (ऑनर्स) मैथेमेटिक्स

7. बीएसी (ऑनर्स) केमिस्ट्री

8. बीएसी (ऑनर्स) फीजिक्स

9. बीएससी प्रोग्राम विद केमिस्ट्री

10. बीएससी प्रोग्राम विद कंप्यूटर साइंस

11. बीए प्रोग्राम

बीए प्रोग्राम श्रेणी कटऑफ

सामान्य-99 फीसद एससी-96.5 एसटी-97 दिव्यांग -97

बीएससी प्रोग्राम-कंप्यूटर साइंस श्रेणी- कट ऑफ

सामान्य- 97.67 एससी-95.67 एसटी-82.67

बीएससी आनर्स गणित

सामान्य- 98 एससी- 95 एसटी- 78

बीए आनर्स फिलासफी

सामान्य- 98 एससी-96 एसटी- 78