newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल ने जमानत पर बाहर आने के अगले ही दिन दिखाए तेवर, किए कई बड़े दावे

Arvind Kejriwal : केजरीवाल ने कहा कि मुझे जेल भेजने की साजिश रची गई और माना गया कि सरकार गिर जाएगी, लेकिन हम उनके जाल में नहीं फंसे। दिल्ली सीएम ने जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि उनको भी इस्तीफा नहीं देना चाहिए था।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत पर जेल से छूटने के अगले ही दिन तेवर दिखाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने जनता से कहा कि आप लोगों के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है। भगवान की कृपा और आप लोगों के प्यार के बदौलत ही 50 दिन बाद जेल से बाहर आ पाया हूं। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि मैं देश के 140 करोड़ लोगों से समर्थन मांगने आया हूं। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिन का समय दिया है, मैं पूरे देश में घूमूंगा। मेरे खून की हर बूंद देश के लिए है। दिल्ली सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी चुनाव जीतते हैं, तो कुछ ही दिनों में सभी विपक्षी नेताओं ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव और उद्धव ठाकरे जेल में होंगे।

केजरीवाल का कहना है, जब मैं जेल में था तो कुछ लोगों ने यह मुद्दा उठाया था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते? मैं सीएम या पीएम बनने नहीं आया हूं, पिछले 75 साल में चुनाव होते रहे हैं। इतने सारे राज्यों में चुनाव हुए, दिल्ली में सबसे ऐतिहासिक बहुमत के साथ आप की सरकार बनी, कोई भी राजनीतिक दल इतने बड़े अंतर से किसी भी राज्य में नहीं जीत सका, उन्हें पता था कि आम आदमी पार्टी को कभी नहीं हराया जा सकता, इसलिए केजरीवाल को जेल भेजने की साजिश रची गई और माना गया कि सरकार गिर जाएगी लेकिन हम उनके जाल में नहीं फंसे, हेमंत सोरेन को भी इस्तीफा नहीं देना चाहिए था, मैं जेल से इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं।

इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी 17 सितंबर को 75 साल की उम्र पूरी करने के बाद रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। केजरीवाल ने दावा किया, 4 जून के बाद एनडीए सरकार नहीं बन रही है। हरियाणा, राजस्थान, बिहार, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और झारखंड हर जगह एनडीए की सीट घट रही हैं। केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बन रही है। आम आदमी पार्टी इसमें शामिल होगी। हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे।