
नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मुस्लिम आरक्षण की वकालत करने वाले बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए लालू को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है। असम सीएम ने कहा कि अगर लालू यादव धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए और वहीं जाकर आरक्षण दें।
#WATCH | Bihar: Addressing a public rally in Siwan, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, “Babasaheb Ambedkar gave us the constitution. In the constitution, it is mentioned that SC, ST and OBC should get the reservations. Now Lalu Yadav is saying that give reservations to Muslims…… pic.twitter.com/Of2XTLEN6h
— ANI (@ANI) May 18, 2024
बिहार के सीवान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले, बाबा साहब आंबेडकर ने हमें संविधान दिया। संविधान में कहा गया है कि एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिलना चाहिए। अब लालू यादव कह रहे हैं कि मुसलमानों को आरक्षण दो। क्या भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए? कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया है। आंध्र प्रदेश में भी यही किया गया है। अगर लालू यादव आप मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं, तो पाकिस्तान जाओ और वहां आरक्षण दो, यह भारत में कभी नहीं होगा।
#WATCH सिवान, बिहार: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “…नाना पटोले ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम राम मंदिर का दोबारा शुद्धिकरण करेंगे… हमें पहले बताइए कि सोनिया गांधी हिंदू हैं या ईसाई?… ये कांग्रेस पार्टी अभी भी राम मंदिर के पीछे है। लालू यादव अभी… pic.twitter.com/rSAIoYNCyz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
सरमा ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे। हिमंत ने पूछा, पहले हमें यह बताइए कि सोनिया गांधी हिंदू हैं या ईसाई? उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी अभी भी राम मंदिर को मुद्दा बनाए घूम रही है। लालू यादव अभी भी राम मंदिर के पीछे है। उनका अभी भी मन है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वे दोबारा रामलला को मंदिर से निकालकर टेंट में ले आएंगे।
#WATCH | Patna, Bihar: Union Minister, Prahlad Joshi says, “They don’t have any other issue, that’s why they (INDIA alliance) are resorting to false campaigning…You(Lalu Prasad) have aligned with the party(Congress) that strangled the constitution…We are committed to… pic.twitter.com/NJwuDzvOik
— ANI (@ANI) May 18, 2024
वहीं आरक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है, कि इंडी गठबंधन के पास कोई अन्य मुद्दा नहीं है, इसलिए वो आरक्षण पर झूठे प्रचार का सहारा ले रहे हैं। लालू प्रसाद ने आज उस कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया है जिसने संविधान का गला घोंटा है। हमारी सरकार पिछड़ों को आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।