newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath’s Odisha & Bihar Rally : माफियाओं का सबसे अच्छा उपचार है बुलडोजर, योगी आदित्यनाथ का अल्टीमेटम

Yogi Adityanath’s Odisha & Bihar Rally : यूपी सीएम ने कहा, ओडिशा में नवीन पटनायक सरकार के संरक्षण में भगवान जगन्नाथ के खजाने में सेंध लगाई जा रही है। वहीं बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के इंडी गठबंधन का उद्देश्य है मिलकर सत्ता प्राप्त करना और जीतकर लूटना।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देशभर में घूम-घूमकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में आज योगी आदित्यनाथ ने पहले भगवान जगन्नाथ की धरती ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया, इसके बाद बिहार के पूर्वी चंपारण में रैली में शामिल हुए। इस दौरान योगी ने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। माफियाओं और आतंकवादियों को योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर का अल्टीमेटम दिया। योगी बोले, माफियाओं और आतंकवादियों के लिए बुलडोजर सबसे अच्छा उपचार है।

योगी ने ओडिशा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरी के बगैर भारत की सनातन परम्परा की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मैं यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान इतनी ताकत दे कि हम ओडिशा में डबल इंजन सरकार लाकर यहां के लैंड माफिया, सैंड माफिया, फारेस्ट माफिया, कैटल माफिया के लिए भी यूपी के बुलडोजर का रास्ता बनाने का काम कर सकें।

यूपी सीएम बोले, नवीन पटनायक सरकार के संरक्षण में भगवान जगन्नाथ के खजाने में सेंध लगाई जा रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप अयोध्या आइए तो आपको प्रभु श्रीराम के समय की चमकती हुई अयोध्या दिखेगी। आज वहां से गुलामी के सारे ढांचे हट गए हैं, अब वहां कोई गुलामी की बात नहीं कर सकता। अब तो वहां बस जय श्री राम के ही नारे लगते हैं और यही नारा आज पूरे देश में गूंज रहा है।

बिहार में योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार देश की समृद्धि और विकास के लिए काम कर रही है। वहीं कांग्रेस और आरजेडी के इंडी गठबंधन का उद्देश्य है मिलकर सत्ता प्राप्त करना और जीतकर लूटना। बीजेपी और जेडीयू की सरकार ने बिहार को जिस अराजकता से उबारा है आज बिहार को फिर उस तरफ नहीं जाने देना है। लालू यादव कहते हैं कि ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे देना चाहिए। वहीं कांग्रेस भी ओबीसी आरक्षण को मुसलमानों को देने की पक्षधर है।