newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kanti Bam Slams Congress: इंदौर से कांग्रेस का नामांकन वापस लेने वाले अक्षय कांति बम ने खोला मुंह, बोले- कोई मदद नहीं दे रहे थे

Akshay Kanti Bam Slams Congress: अक्षय कांति बम ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का भी नाम लिया। अक्षय कांति बम ने कहा कि जीतू पटवारी से तीन बार बात की थी, लेकिन कोई राह नहीं निकली। अक्षय कांति बम ने ये आरोप भी लगाया कि उनके चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए और कार्यकर्ताओं तक प्रचार की सामग्री भी नहीं पहुंचाई गई।

इंदौर। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख को अपना परचा वापस लेकर इंदौर में कांग्रेस को झटका देने वाले अक्षय कांति बम ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया। अक्षय कांति बम ने अब बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। अक्षय कांति बम ने कांग्रेस की तरफ से गद्दार कहे जाने पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि चुनाव के लिए कोई मदद नहीं मिल रही थी। इसी वजह से उन्होंने नामांकन वापस लिया। अक्षय कांति बम ने कांग्रेस पर ये आरोप भी जड़ा है कि वो खुद ही उन पर भरोसा नहीं कर रही थी और इसी वजह से मैदान में डमी कैंडिडेट भी उतारा था।

मीडिया से बात करते हुए अक्षय कांति बम ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का भी नाम लिया। अक्षय कांति बम ने कहा कि जीतू पटवारी से तीन बार बात की थी, लेकिन कोई राह नहीं निकली। अक्षय कांति बम ने ये आरोप भी लगाया कि उनके चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए और कार्यकर्ताओं तक प्रचार की सामग्री भी नहीं पहुंचाई गई। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए बम ने ये भी कहा कि पार्टी आलाकमान तक ये बात पहुंचाई थी कि इंदौर में बड़े नेताओं की जनसभा कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक बड़ा नेता इंदौर एयरपोर्ट पर 2 घंटे बैठा रहा, लेकिन उसकी जनसभा नहीं कराई गई। कांग्रेस ने बम के बारे में कहा था कि हत्या के एक प्रयास की धारा बढ़ाने के बाद उन्होंने नामांकन वापस लेकर बीजेपी ज्वॉइन की। इस पर अक्षय कांति बम ने कहा  कि जानबूझकर ऐसे मामले सामने लाए गए।

अक्षय कांति बम से पहले कांग्रेस को सूरत सीट पर भी जोर का झटका लगा था। वहां कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया था और बीजेपी के प्रत्याशी को निर्विरोध चुनाव जीता हुआ घोषित किया गया था। वहीं, पुरी से कांग्रेस की उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने ये आरोप लगाकर पार्टी का टिकट वापस कर दिया कि प्रचार के लिए आर्थिक मदद नहीं मिल रही।