newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi On Sankalp Patra: बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, हर घर पाइप से गैस और मुद्रा व स्वनिधि योजना के तहत ज्यादा कर्ज; पीएम मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु बताए

Modi On Sankalp Patra: बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे शुभ दिन बताया। उन्होंने देशभर में तमाम जगह मनाए जा रहे नववर्ष पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र के अहम बिंदुओं की खुद जनता को जानकारी दी।

नई दिल्ली। बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे शुभ दिन बताया। उन्होंने देशभर में तमाम जगह मनाए जा रहे नववर्ष पर सभी को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने मोदी की गारंटी वाले बीजेपी के संकल्प पत्र पर कहा कि आज नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायिनी की पूजा हो रही है। मां कात्यायिनी अपने दोनों हाथों में कमल धारण की हुई हैं। उन्होंने इस संयोग को भी बहुत बड़ा आशीर्वाद बताया। पीएम मोदी ने और क्या कहा जानिए।

-मोदी ने कहा कि आज आंबेडकर जी की जयंती है। इस मौके पर बीजेपी अपना संकल्प पत्र लाई है। मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी।

-मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र की तारीफ की और इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

-देशवासियों ने संकल्प पत्र के लिए जो सुझाव दिए, उसके लिए भी मोदी ने उनका धन्यवाद किया।

-मोदी ने कहा कि 10 साल में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के तौर पर जमीन पर उतारा है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र की शुचिता को स्थापित किया है।

-मोदी ने कहा कि इस बार का संकल्प पत्र युवा, नारी, गरीब और किसान को ताकत देगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी का फोकस लोगों का जीवन सुधारने और उनको सम्मान देने के अलावा निवेश से नौकरी तक है।

-मोदी ने कहा कि इस संकल्प पत्र में क्वांटिटी ऑफ ऑपर्चुनिटीज और क्वालिटी ऑफ ऑपर्चुनिटीज पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर से रोजगार के साथ स्टार्टअप्स के जरिए हाई वैल्यू सर्विसेज पर ध्यान देंगे।

-पीएम ने कहा कि युवा भारत की युवा आकांक्षा का प्रतिबिंब संकल्प पत्र में है। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ को 10 साल में बीजेपी ने गरीबी से बाहर निकाला है और साबित किया कि परिणाम के लिए काम करते हैं।

-प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबी से बाहर आने वालों को लंबे समय तक संबल की जरूरत है। ताकि वे फिर गरीब न हो जाएं। गरीब कल्याण की कई और योजनाओं पर भी संकल्प पत्र में जोर देने की बात उन्होंने कही। गरीब के भोजन की थाली पोषण वाली और संतोष देने के साथ सस्ती भी हो।

-जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाइयां मिलती रहेंगी। इन औषधि केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा गया है कि 70 वर्ष और ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा।

-मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प ले रहे हैं। अब तक 4 करोड़ घर बने हैं। उन्होंने कहा कि पाइप से सस्ती रसोई गैस हर घर पहुंचाई जाएगी।

-पीएम ने कहा कि करोड़ों परिवारों का बिजली बिल शून्य करने और बिजली से कमाई कराने के लिए भी अब बीजेपी काम करेगी।

-पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना से बहुत रोजगार मिले हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने संकल्प लिया है कि मुद्रा योजना के तहत अब 20 लाख रुपए कर्ज दिया जाएगा।

-बीजेपी स्वनिधि योजना का विस्तार करेगी। 50 हजार कर्ज का लिमिट बढ़ेगा। योजना को छोटे कस्बों और गांवों तक ले जाया जाएगा।

-दिव्यांगों को पीएम आवास योजना का फायदा मिलेगा। ट्रांसजेंडरों को आयुष्मान भारत के दायरे में लाने का बीजेपी ने संकल्प लिया।

-स्वयं सहायता समूहों को आईटी, टूरिज्म वगैरा की ट्रेनिंग दी जाएगी। लखपति दीदियों की संख्या 3 करोड़ करने की बात पीएम मोदी ने कही। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को सम्मान निधि मिलती रहेगी। उन्होंने नैनो यूरिया बढ़ाने के अलावा किसानों के लिए कई और गारंटियों का एलान किया। आदिवासियों के लिए भी मदद की बात कही। पर्यटन को बढ़ावा देने की बात भी पीएम मोदी ने कही है।