
नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं। कभी वो भगवान कृष्ण का रूप धर मुरली बजाने लगते हैं तो कभी भोलेनाथ का रूप धारण कर लेते हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा की वजह है उनका गुस्सा। तेज प्रताप को किसी बात पर इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने भरी सभा में अपना आपा खोते हुए अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को मंच से धक्का दे दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Patna: After the nomination of Misa Bharti, a scuffle broke out between Tej Pratap Yadav and RJD supporters at the Shri Krishna Memorial Hall. pic.twitter.com/hVBPiVtfhi
— IANS (@ians_india) May 13, 2024
ये घटना पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से विपक्ष के इंडी महागठबंधन की उम्मीदवार लालू की बेटी और तेज प्रताप की बहन मीसा भारती के नामांकन के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा में घटित हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि मीसा भारती और तेज प्रताप के साथ मंच पर राजेडी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान किसी बात पर तेज प्रताप को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक कार्यकर्ता को जोर से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद मीसा भारती ने स्थिति को संभालने की कोशिश करते हुए तेज प्रताप का हाथ पकड़ लिया। मगर तेज प्रताप का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो एक बार फिर उस कार्यकर्ता की तरफ जाने लगे।
इतने में तेज प्रताप की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मंच पर आ गईं। तभी पार्टी के एक पदाधिकारी ने मामले को संभालते हुए तेज प्रताप को समझाया जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ। हालांकि उनको गुस्सा क्यों आया इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि मंच पर नारेबाजी के बीच शायद उस कार्यकर्ता का पैर तेज प्रताप पर पड़ गया और इसी बात से लालू का लाल बौखला गया। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब तेज प्रताप को गुस्सा आया हो, इससे पहले भी उन्हें कई बार सार्वजनिक तौर पर नाराज होते देखा गया है।