newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Clash At Ranchi Ulgulan Rally Of Opposition: रांची में विपक्षी दलों की उलगुलान रैली में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट!, खूब चलीं कुर्सियां और फूटे सिर; बीजेपी ने कसा तंज

Clash At Ranchi Ulgulan Rally Of Opposition: जब कार्यकर्ता आपस में भिड़े हुए थे, तब मंच से उनको शांत रहने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन आपस में भिड़े हुए कार्यकर्ताओं ने इस अपील को अनसुना कर दिया और आपस में कुर्सियां चलाते रहे। इस दौरान कई के हाथ में डंडे भी दिखे।

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन ने उलगुलान रैली की। इस दौरान राहुल गांधी को छोड़ विपक्ष के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। इंडी गठबंधन की इसी उलगुलान रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां चलीं। आपसी मारपीट में कई कार्यकर्ताओं को चोटें लगीं। एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति के सिर से खून बहता दिख रहा है। देखिए रांची में इंडी गठबंधन की उलगुलान रैली में किस तरह मारपीट हुई।

रांची में विपक्षी गठबंधन की उलगुलान रैली में हुई मारपीट पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि रांची में इंडी गठबंधन रैली में ही जंगल राज। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले ही आपस में सिर फुटौव्वल और कपड़े फाड़े जा रहे हैं। शहजाद ने तंज कसते हुए विपक्ष की रैली को सिर बचाओ रैली बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा तब होता है, जब आपका कोई मिशन नहीं होता, बल्कि कन्फ्यूजन, एंबीशन और डिवीजन होता है।

बताया जा रहा है कि रांची की रैली में कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस बारे में पुष्टि नहीं हो सकी। जब कार्यकर्ता आपस में भिड़े हुए थे, तब मंच से उनको शांत रहने के लिए कहा जा रहा था। ऊपर ट्वीट में जो वीडियो है, उसमें आप सुन सकते हैं कि किस तरह कार्यकर्ताओं से शांत होने की अपील की जा रही थी, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं था और आपस में दे-दनादन कुर्सियां चल रही थीं। जहां मारपीट हो रही थी, वहां कुछ लोगों को हाथ में लिए डंडे भी लहराते देखा जा सकता है। रांची की रैली में हुई मारपीट पर खबर लिखे जाने तक विपक्षी दल के किसी बड़े नेता का बयान नहीं आया है।