रांची। झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन ने उलगुलान रैली की। इस दौरान राहुल गांधी को छोड़ विपक्ष के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। इंडी गठबंधन की इसी उलगुलान रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां चलीं। आपसी मारपीट में कई कार्यकर्ताओं को चोटें लगीं। एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति के सिर से खून बहता दिख रहा है। देखिए रांची में इंडी गठबंधन की उलगुलान रैली में किस तरह मारपीट हुई।
रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान रैली में जमकर मारपीट, कई घायल… @BJP4Jharkhand @HemantSorenJMM @JharkhandPolice @JmmJharkhand @INCIndia pic.twitter.com/tLhO0zp544
— PostNxt (@PostNxt) April 21, 2024
रांची में विपक्षी गठबंधन की उलगुलान रैली में हुई मारपीट पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि रांची में इंडी गठबंधन रैली में ही जंगल राज। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले ही आपस में सिर फुटौव्वल और कपड़े फाड़े जा रहे हैं। शहजाद ने तंज कसते हुए विपक्ष की रैली को सिर बचाओ रैली बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा तब होता है, जब आपका कोई मिशन नहीं होता, बल्कि कन्फ्यूजन, एंबीशन और डिवीजन होता है।
Ranchi INDI Rally में ही Jungle Raj !!
Breaking heads & tearing clothes before coming to power! Imagine what happens if they by mistake come into power
This happens when you have no Mission Vision but only
CONFUSION
AMBITION
DIVISIONBrashtachar Bachao Rally not Sanvidhan… pic.twitter.com/jngtxuHuat
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) April 21, 2024
बताया जा रहा है कि रांची की रैली में कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस बारे में पुष्टि नहीं हो सकी। जब कार्यकर्ता आपस में भिड़े हुए थे, तब मंच से उनको शांत रहने के लिए कहा जा रहा था। ऊपर ट्वीट में जो वीडियो है, उसमें आप सुन सकते हैं कि किस तरह कार्यकर्ताओं से शांत होने की अपील की जा रही थी, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं था और आपस में दे-दनादन कुर्सियां चल रही थीं। जहां मारपीट हो रही थी, वहां कुछ लोगों को हाथ में लिए डंडे भी लहराते देखा जा सकता है। रांची की रैली में हुई मारपीट पर खबर लिखे जाने तक विपक्षी दल के किसी बड़े नेता का बयान नहीं आया है।