पालीगंज। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी और बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार मीसा भारती ने पीएम नरेंद्र मोदी को बूढ़ा कह दिया। मीसा भारती के ये बोल उस वक्त सुनाई दिए, जब गुरुवार को वो पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर रही थीं।
मीसा भारती ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि जनता ने बूढ़ा हो चुके 75 साल के मोदी जी को दो बार मौका दिया, लेकिन 10 साल बाद भी वो युवाओं और जनता की समस्याओं को दूर नहीं कर सके। मीसा भारती ने कहा कि अग्निवीर जैसी योजना लाकर युवाओं को 4 साल बाद बेरोजगार करने का जुगाड़ भी मोदी सरकार ने किया। इस बार कमान युवाओं के हाथ में है और वो उनको जरूर जवाब देंगे। लालू यादव की बड़ी बेटी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के नेता हवा-हवाई बातें करते हैं। मीसा ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बहुत सारे वादे किए, लेकिन उन वादों का क्या हुआ। आज पीएम को सिर्फ चुनाव के वक्त बिहार याद आता है।
मीसा भारती ने कहा कि पीएम ने हर साल 2 करोड़ नौकरी, हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख आने, किसानों की आय दोगुनी करने और महिलाओं से महंगाई कम करने का वादा किया, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। मीसा भारती ने कहा कि हम एमएसपी लागू करेंगे, महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए देंगे, किसानों की आय दोगुनी करेंगे, सरकार बनने पर 1 करोड़ सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर युवा पीएम देंगे। मीसा भारती का पाटलिपुत्र सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव से मुकाबला है। रामकृपाल यादव पहले लालू की ही आरजेडी में थे। मीसा भारती को रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र सीट से 2 बार हरा भी चुके हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि इस बार मीसा भारती मैदान मार पाती हैं, या फिर रामकृपाल यादव उनको चुनावी जंग में पराजित करते हैं।