
नई दिल्ली। विकसित भारत के निर्माण के महायज्ञ में आहुति देने के लिए जनता-जनार्दन इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। लोगों का उत्साह साफ बता रहा है कि 4 जून को कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन का सूरज अस्त होने जा रहा है। ये बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।
#WATCH | Addressing a public meeting in Maharashtra’s Nandurbar, PM Narendra Modi says, “‘Ye maha aghadi, aarakshan ke maha bakshan ka maha abhiyaan chala rahi hai’, whereas to protect the reservation of SC, ST and OBC, Modi ‘aarakshan ke maha raksan ka maha yagya kar raha hai’.… pic.twitter.com/jthYgnxtl5
— ANI (@ANI) May 10, 2024
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये महाअघाड़ी गठबंधन, आरक्षण के महाभक्षण का महा अभियान चल रहा है। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा के लिए मोदी ‘आरक्षण के महारक्षण का’ महायज्ञ कर रहा है। मेरी चुनौती पर कांग्रेस की चुप्पी दर्शाती है कि उनके पास एक छिपा हुआ एजेंडा है। पीएम ने कहा कि मोदी जब तक ज़िंदा है एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण से रत्ती भर भी धर्म के आधार पर नहीं बंटने दूंगा। वंचित का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है।
महाराष्ट्र: नंदुरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “मोदी जब तक ज़िंदा है SC/ST/OBC में से आरक्षण का रत्ती भर भी हिस्सा धर्म के आधार पर नहीं देने दूंगा। वंचित का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है।” pic.twitter.com/YM1O2Dz0Yj
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 10, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस जानती है, विकास के मामले में वे मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने इस चुनाव में झूठ की ‘फैक्ट्री’ खोल ली है। आरक्षण को लेकर कांग्रेस की हालत ‘चोर मचाए शोर’ जैसी है। ‘धर्म आधारित आरक्षण बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सिद्धांत के खिलाफ है, यह संविधान बनाने वालों की पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, यह एक ऐसा पाप है जिसे मापा नहीं जा सकता।’
#WATCH | Addressing a public meeting in Maharashtra’s Nandurbar, PM Narendra Modi says, “Congress knows that they can’t compete with Modi on development and hence they have opened a ‘factory’ of lies in this election… Regarding reservation, Congress’ condition is like ‘chor… pic.twitter.com/9bT6oiwXHY
— ANI (@ANI) May 10, 2024
प्रधानमंत्री मोदी बोले, हम माता शबरी की पूजा करने वाले लोग है। कांग्रेस ने आदिवासी समाज को न कभी सम्मान दिया और न ही मिलने दिया। आदिवासी क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई में कितने बलिदान दिए लेकिन कांग्रेस इनके बलिदान की बात मानने को तैयार नहीं। कांग्रेस आजादी की लड़ाई का पूरा श्रेय केवल एक परिवार को ही देती है।
महाराष्ट्र: नंदुरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “हम माता शबरी की पूजा करने वाले लोग है। कांग्रेंस ने आदिवासी को न सम्मान दिया और न ही मिलने दिया।” pic.twitter.com/Jtlc4OD1JW
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 10, 2024