newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi At Nandurbar Rally : वंचितों के अधिकार का मोदी चौकीदार, विपक्ष के महाअघाणी गठबंधन पर बरसते हुए बोले पीएम

PM Narendra Modi At Nandurbar Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे मिलकर आरक्षण के महाभक्षण का महा अभियान चल रहे हैं। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा के लिए मोदी ‘आरक्षण के महारक्षण का’ महायज्ञ कर रहा है।

नई दिल्ली। विकसित भारत के निर्माण के महायज्ञ में आहुति देने के लिए जनता-जनार्दन इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। लोगों का उत्साह साफ बता रहा है कि 4 जून को कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन का सूरज अस्त होने जा रहा है। ये बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये महाअघाड़ी गठबंधन, आरक्षण के महाभक्षण का महा अभियान चल रहा है। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा के लिए मोदी ‘आरक्षण के महारक्षण का’ महायज्ञ कर रहा है। मेरी चुनौती पर कांग्रेस की चुप्पी दर्शाती है कि उनके पास एक छिपा हुआ एजेंडा है। पीएम ने कहा कि मोदी जब तक ज़िंदा है एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण से रत्ती भर भी धर्म के आधार पर नहीं बंटने दूंगा। वंचित का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस जानती है, विकास के मामले में वे मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने इस चुनाव में झूठ की ‘फैक्ट्री’ खोल ली है। आरक्षण को लेकर कांग्रेस की हालत ‘चोर मचाए शोर’ जैसी है। ‘धर्म आधारित आरक्षण बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सिद्धांत के खिलाफ है, यह संविधान बनाने वालों की पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, यह एक ऐसा पाप है जिसे मापा नहीं जा सकता।’

प्रधानमंत्री मोदी बोले, हम माता शबरी की पूजा करने वाले लोग है। कांग्रेस ने आदिवासी समाज को न कभी सम्मान दिया और न ही मिलने दिया। आदिवासी क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई में कितने बलिदान दिए लेकिन कांग्रेस इनके बलिदान की बात मानने को तैयार नहीं। कांग्रेस आजादी की लड़ाई का पूरा श्रेय केवल एक परिवार को ही देती है।