newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Challenged Opposition : कोई माई का लाल पैदा हुआ जो सीएए को खत्म कर दे, पीएम नरेंद्र मोदी की विपक्ष को ललकार

PM Narendra Modi Challenged Opposition : मोदी बोले, देश जान गया है कि इंडी गठबंधन के लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा नकाब पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी। यह मोदी है जिसने उनका यह नकाब उतारा और लोगों के सामने इनकी असलियत उजागर की है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी जो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लाया है, जब मोदी जाएगा तब सीएए भी जाएगा। क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके। पीएम बोले, यह देश जान गया है कि इंडी गठबंधन के लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा नकाब पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, यह मोदी है जिसने इनका यह नकाब उतारा और लोगों के सामने इनकी असलियत उजागर की है।

प्रधानमंत्री बोले, मोदी की गारंटी का मतलब क्या है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत में नागरिकता देने का काम शुरू हो गया। यह वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे समय से हमारे देश में रह रहे हैं। यह वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे। पीएम बोले, कांग्रेस के लोग महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां तो चढ़ जाते हैं लेकिन महात्मा गांधी के बातों को याद नहीं रखते, महात्मा गांधी ने ही बंटवारे के समय भारत से जाने वालों को भरोसा दिया था कि वे कभी भी भारत आ सकते हैं। 70 वर्षों में हजारों परिवार मजबूरन मुसीबत में भारत आए लेकिन कांग्रेस ने कभी इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं है।

मोदी ने लोगों से कहा, आपका प्रेम,स्नेह और आशीर्वाद दुनिया को अचरज कर रहा है। दुनिया देख रही है भारत के लोगों को ‘मोदी की गारंटी’ पर कितना भरोसा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं पहली बार देख रहा हूं कि भारत के लोकतंत्र के महापर्व की खबरें दुनिया के अखबारों के पहले पन्ने पर हैं। भारत की पहचान दुनिया के लिए कितनी अहमियत रखती है, इसका सबूत दुनिया देख रही है कि जनता का आशीर्वाद बीजेपी-एनडीए और हमारे सभी मित्रों के साथ है।